घर में पली गाय भैंस से मिलेगा 1 दिन में बाल्टी भर के दूध, जाने क्या है अनोखा राज गाय भैंस को रखने का।
1 दिन में बाल्टी भर के दूध
हेलो दोस्तों आज आपके लिए बहुत ही शानदार चीज लेकर आए हैं जिससे आप गाय भैंस का बहुत ही अच्छे से पालन पोषण कर सकते हैं तो अगर पशु बढ़िया दूध देते तभी पशुपालन की अच्छी कमाई होती है यह सब बहुत ही अच्छी तरीके से जानते हैं क्योंकि दूध उत्पादन के लिए पशु पालन करने वालों को अधिक से अधिक दूध की आवश्यकता होती है जिससे वह अधिक से अधिक पैसे कमा सके लेकिन अगर पशुओं का पेट अच्छे से नहीं भरता है और उन्हें सही से पोषण आहार नहीं मिलता है तब वह दूध कम देती है और बीमार हो जाती हैं तो चलिए आज इन सब चीजों के बारे में बात करेंगे जिससे आपकी गाय भैंस अच्छे से दूध और अच्छा शुद्ध दूध और अच्छे से स्वस्थ रहे तो चलिए जानते हैं क्या किया जाए जिससे गाय भैंस स्वस्थ रहें और अच्छी अधिक मात्रा में दूध दे।
यह भी पढ़े Buffalo Farming: इस भैंस का पालन कर होगी तगड़ी कमाई, दूध देती है बाल्टी…
घर में रखी ये चीजे बढ़ाएंगी पशुओं का दूध
पशुओं को पोषण देने के लिए घर पर ही कई सारी चीज मिल जाती है। फिर बाजार से पशु आहार क्यों खरीदना। जिसमें सबसे पहले हम बात कर लेते हैं खली की, तो पशुपालक भाई अपने पशुओं को सरसों, तेल, मूंगफली, लाही, अलसी और बिनौले की खली दे सकते हैं। इसके अलावा कई तरह की भूसी भी आती है। जिससे पशुओं का दूध बढ़ाया जा सकता है। जिसमें अरहर की चूनी भूसी, चने की चूनी, भूसे मूंग की चूनी, मसूर की चूनी भूसी पशुओं को उचित मात्रा में दे सकते हैं। साथ ही साथ गेहूं, चोकर और दलिया गुड़ भी अपने पशुओं को खिला सकते हैं। यह भी उनके लिए फायदेमंद होता है।
यह भी पढ़े घर की कीमत में आ रही है इस नस्ल की बकरी, करोड़पति बनने का…