30 दिनों में मालामाल बना देगी ये गाय, इस देसी नस्ल की गाय पाल ली तो होगी आपकी तिजोरी फूल

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
30 दिनों में मालामाल बना देगी ये गाय, इस देसी नस्ल की गाय पाल ली तो होगी आपकी तिजोरी फूल

30 दिनों में मालामाल बना देगी ये गाय, इस देसी नस्ल की गाय पाल ली तो होगी आपकी तिजोरी फूल

पशुपालक अगर ज्यादा दूध देने वाली गाय को पलते हैं तो ज्यादा अच्छी कमाई होगी क्योंकि देसी गाय के दूध की डिमांड हर जगह जगह है यहां तक की विदेश में भी देसी दूध की डिमांड काफी ज्यादा है क्योंकि यह दूध बहुत ही स्वस्थ और बहुत ही स्वस्थ रखता है हमारे शरीर को और शरीर में ह्यूमैनिटी बाबर और कई तरह की शक्तियों को गो करता है यह दूध तो दूध हमारे शरीर के लिए एक तरह से काफी जरूरी भी है और देसी गाय का दूध काफी अच्छा माना जाता है शरीर के लिए तो अगर आप देसी गाय को पलते हैं तो आपकी कमाई भी होगी और आपका स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा तो चलिए जानते हैं की किस गाय को पालना है और क्या नाम है इस गाय का।

30 दिनों में मालामाल बना देगी ये गाय, इस देसी नस्ल की गाय पाल ली तो होगी आपकी तिजोरी फूल

यह भी पढ़े चाहते है पशुओं को गर्मी से बचाना, पशुओं का दूध बढ़ाने के है 3…

मेवाती गाय

मेवाती गाय की हम बात कर रहे हैं उसे गाय का नाम मेवाती गए हैं जो की काफी सुंदर भी दिखाई देती है और इसका दूध भी काफी अच्छा होता है यह गाय से 5 से लेकर 7 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है प्रतिदिन इसकी जैसी सेवा होगी उसे हिसाब से यह बढ़िया दूध देगी। जिसमें आपको इसकी देखभाल भी बहुत ही अच्छे से करनी होगी इसके चेहरे का समय-समय पर ध्यान देना होगा और गाय को कोई बीमारी ना हो इस चीज का भी आपको काफी अच्छे से ध्यान देना पड़ेगा और चलिए जानते हैं इस गाय की क्या-क्या है पहचान।

मेवाती गाय की पहचान

इसका रंग मुख्य तौर पर सफेद होता है। यह पशु मध्यम आकार का होता है जिसके सींग तीखे और लटके हुए होते हैं। इसका मुंह चौड़ा और वर्गाकार, पूंछ और टांगे लंबी, माथा थोड़ा उभरा हुआ, मजबूत अंग, छाती घनी और होते हैं। जिसमें इसकी ऊंचाई की बात करें तो 125.4 सेंटीमीटर है। यह गाय एक ब्यांत में तकरीबन 900 से 1000 लीटर तक दूध देती है। इसके चेहरे की बनावट की बात करें तो चेहरा लंबा रहता है।

यह भी पढ़े सोने से भरेगी आपकी तिजोरी, करिये इस बकरी का पालन होगी नोटों की होगी…

You Might Also Like

Leave a Comment