Goat Farming: इस नस्ल की बकरी से होगा बंफर कमाई, कीमत जान उड़ जायेंगे होश, पालन कर खरीदनी पड़ जाएँगी तोजोरियाँ।
Goat Farming
जैसा कि आपको बता दे गोद फार्मिंग आजकल खेती के जाने वाले लोग काफी ज्यादा करें क्योंकि इसमें काफी ज्यादा कमाई है भारत देश में बहुत लोग खेती किसानी के साथ-साथ पशुपालन भी कर रहे जिससे उनको अधिक से अधिक मुनाफा देखने को मिल रहा है लेकिन कुछ लोग मुर्गी पालन बकरी पालन बदक पालन करते हैं जिससे अधिक मुनाफा होता है पर आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं बकरे की खास नस्ल के बारे में जिसका पालन कर आप काफी तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
क्या है अंगोरा नस्ल के बकरे की कीमत
अंगोरा नस्ल बकरे की कीमत दोस्तों आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस अंगोरा नल बकरे की कीमत 82 डॉलर है इसकी कीमत अगर हम भारतीय रूपों में बदलें तो 69 लख रुपए इसकी कीमत है हम आपको बता दें कि इस बकरे की कीमत ब्रिटेन में लगाई गई थी और सबसे बड़ी बात है कि बकरे की कीमत अभी तक नहीं बल्कि 1980 में लगाई गई थी।
अंगोरा नस्ल की पहचान
यह मध्यम आकार की बकरी होती है और इसके चेहरे और पैरों को छोड़कर पूरा शरीर लंबे, चमकदार मोहायर के छल्लों से ढका होता है. इसके सिर का आकार छोटा होता है और कान आधे लटके हुए होते हैं. यह आमतौर पर सींग वाली होती है। यह बिल्ली मांसल, बुद्धिमान, और खूबसूरत होती है. इसके बाल मध्यम या लंबे, रेशमी, और सफ़ेद होते हैं। इसके छोटे, गोल सिर और नुकीले, चौड़े कान होते हैं. इसकी आंखें बादाम के आकार की होती हैं और कई रंगों में आती हैं।