Cleaning Tips: 1 मिनट में बिना हाथ लगाए तांबा-पीतल के बर्तन चाँदी के जैसे चमकेंगे, जाने क्या है तरीका

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
Cleaning Tips: 1 मिनट में बिना हाथ लगाए तांबा-पीतल के बर्तन चाँदी के जैसे चमकेंगे, जाने क्या है तरीका

Cleaning Tips: 1 मिनट में बिना हाथ लगाए तांबा-पीतल के बर्तन चाँदी के जैसे चमकेंगे, जाने क्या है तरीका।

नमस्ते दोस्तों जैसा कि आपको बता दें कि हर घर में एक किचन होता है और जो की जिसमें किचन में स्टील के बर्तन कांच के बर्तन पीतल तांबे के बर्तन का प्रयोग किया जाता है यह बात अलग है कि तांबे के बर्तनों का प्रयोग खान-पान से ज्यादा नहीं होता है लेकिन तांबे के बर्तन में भोजन करने और पानी पीना बेहद फायदेमंद माना जाता है यह पुराने समय से परंपरा चली आई है । हम आपको बता दें कि कई गांव में और शहरों में आज भी लोग तांबे और पीतल के बर्तनों का प्रयोग करते हैं और अपनी सेहत का काफी ध्यान रखते हैं पर कभी-कभी यह होता है कि बर्तनों की सफाई भी जरूरी होती है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि तांबा पीतल बर्तन को साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपाय जिसे आप बर्तन साफ करने के लिए प्रयोग कर सकते हैं चलिए जानते हैं क्या है वह तरीका।

उपाय no-1

अगर आप तांबा-पीतल के बर्तनों का प्रयोग करते है तो इसको साफ करने के लिए आपको रात भर तांबे के बर्तन को साबुन या डिटर्जेंट के पानी का घोल बनाकर डुबाकर रख दें. सुबह बर्तनों को रगड़ कर अच्छे से साफ करें. आप कुछ ही समय बाद देखेंगे की आपको बर्तन साफ दिखने लगेंगे।

उपाय no-2

आपको तांबे का लोटा, गिलास या फिर कोई भी बर्तन साफ करने के लिए नींबू और नमक चाहिए होगा। इसके लिए आप एक नींबू को आधा काट दे. कटे हुए हिस्से पर नमक डालकर बर्तन पर आराम से रगड़ दे। आप एक मात्रा में नींबू के रस में नमक और बेकिंग सोडा से भी पेस्ट बना सकते हैं. जिससे की तांबा पूरी तरह से साफ हो जायेगा।

उपाय no-3

हम आपको बता दे की पकी हुई इमली से भी आप पुराने तांबे के बर्तनों को एकदम चकाचक कर सकते है। इसके लिए आपको थोड़ी सी इमली को पानी में डुबाकर रखना होगा। फिर इसे मसल लें, ताकि इमली का गूदा अच्छे से मिक्स हो जाए. इस पानी से आप बर्तन को रगड़ें दे। फिर 7 से 10 मिनट के लिए बर्तन को ऐसे ही रख दें. बाद में पानी से साफ धुल दें. इस तरीके से आप बर्तनों को साफ कर सकते है।

यह भी पढ़े आपके लिए एक खूनी फल, डाइट में शामिल करने से होते है अद्भुत लाभ, जाने इस फल का नाम

Leave a Comment