पालना है तो बाहुबली भैंस पाले, खेती किसानी के लिए आयेगी काम, दूध देती है बाल्टी भर-भर कर, जाने इस नस्ल का नाम।
नमस्ते दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपको सबसे ज्यादा दूध देने वाली भैंस के बारे में बताने जा रहे हैं इस भैंस को बाहुबली भैंस भी कहा जाता है क्योंकि यह दूध बाल्टी भर भर के देखी है इससे किसान काफी ज्यादा कमाई भी करते हैं और यह भैंस आपकी खेती किसानी करने में भी काफी ज्यादा मदद करती है जो दूध अच्छा देती है साथ ही साथ काफी ज्यादा मददगार भी होती है यह वाली भैंस और कई किसान है जो कि अपनी खेती किसानी को काम करके पशुपालन ज्यादा कर रहे हैं तो चलिए जानते हैं इस भैंस का नाम जाफराबादी भैंस है।
जाफराबादी भैंस
जाफराबादी भैंस के बारे में आपको अभी हम जानकारी देने वाले हैं जो कि यह भैंस काफी ज्यादा हस्त पोस्ट और तंदुरुस्त रहती है यह भैंस रोजाना 30 से 35 लीटर तक दूध दे सकती है क्योंकि इसकी क्षमता अन्य भैंसे से काफी ज्यादा अधिक होती है और आपको तकरीबन 1200 से 1500 तक लीटर दूध देती है जिससे पशुपालन की अच्छी कमाई हो सकती है।
यह भी पढ़िए पशुओं का ड्राई फ्रूट, घर में लगा सकते है, बचेगा पैसा, उस ड्राई फ्रूट…
क्या है इस जाफराबादी भैंस की पहचान
संकर भैंस जाफराबाद में व्यापक रूप से मौजूद थे,और इसलिए उन्हें जाफराबादी भैंस नाम दिया गया। जाफराबादी भैंसों का सिर भारी होता है और उनके सींग काफी बड़े, मोटे, सपाट होते हैं, जो सिर के किनारों पर लटकते हैं। गर्दन से शुरू होकर कानों तक ऊपर की ओर जाएँ। इसीलिए इसे बाहुबली भी कहते हैं। क्योंकि यह बोझ ढोने के साथ-साथ खेत जोतने के भी काम आएगी और दूध भी देगी। यानी कि एक साथ दो काम हो रहे हैं। लेकिन इतना ही नहीं इस भैंस के दूध के सेवन से इंसान भी बलशाली होता है। क्योंकि इसके दूध में 8% वसा की मात्रा रहती है चलिए जानते हैं इस भैंस के खाने पीने के बारे में।
यह भी पढ़िए 1 दिनों में धन्ना सेठ बना देगी ये गाय, देसी नस्ल की गाय पाल…