10 रुपये की इस सब्जी से बन सकते है धन्ना सेठ, आजमाए अपनी किस्मत।
नमस्ते आज आपके लिए फिर से हमें प्याज की खेती के बारे में लेकर आना है किसान काफी ज्यादा अच्छा पैसा कमा रहे हैं और अपने बड़े-बड़े मकान तैयार कर रहे हैं सिर्फ मात्र प्याज की खेती से वह भी सिर्फ एक से दो एकड़ में करके तो आप भी शुरू कीजिए प्याज की खेती और बनी है लखपति चलिए जानते कैसे की जाती है प्याज की खेती।
यह भी पढ़े किसान की हुई चाँदी ही चाँदी, एक एकड़ में हो रही है 3 लाख…
प्याज के अनोखे फायदे
- पाचन में सहायक कच्चा प्याज फाइबर से भरपूर होता है।
- सूजन को करता है कम कच्चे प्याज में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर में सूजन के स्तर को कम करने में सहायता करते हैं।
- हड्डियों की सेहत के लिए फायदेमंद
- याददाश्त बढ़ाने में मददगार
- रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है
- स्किन के लिए गुणकारी
प्याज की खेती कैसे की जाती है
प्याज की खेती विभिन्न प्रकार की मृदाओं में की जा सकती है,प्याज की खेती के लिए उचित जलनिकास एवं जीवांषयुक्त उपजाऊ दोमट तथा वलूई दोमट भूमिजिसका ph. मान 6.5-7.5 के मध्य हो सर्वोत्तम होती है, प्याज को अधिक क्षारीय या दलदली मृदाओं में नही उगाना चाहिए। खेत तैयारी के लिए सबसे पहले खेत की अच्छी तरह जुताई करें।आखिरी जुताई के दौरान 10 टन गोबर की खाद डालें। पौध रोपण के लिए समतल एवं चौड़ी नाली बनाएं। प्रत्येक नाली 1.5 – 2 मीटर चौड़ी और 4 – 6 मीटर लम्बी होनी चाहिए। अब प्रत्येक नालियों में क्यारियां बनाएं। प्रत्येक क्यारी 120 से।
यह भी पढ़े पिता का आइडिया…बेटे का कमाल! 2 बिघा में 25 तरह की लगाई सब्जी, इन…