पहाड़ों पर उगने वाला तगड़ फल, टमाटर की खेती छोड़ कर रहे है टमाटर जैसे दिखने वाले फल की खेती, कीमत मिल रही है अच्छी खासी।
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए काफी शानदार फसल की खेती लेकर आए हैं जो कि पहाड़ों पर उड़ने वाला एक तगड़ा पहले पर टमाटर की तरह दिखता है तो इसलिए किसान नॉर्मल टमाटर की खेती छोड़कर टमाटर वाले फल की खेती कर रहे हैं जैसा कि आपको बता दे इस टमाटर की खेती करना काफी ज्यादा आसान है और काफी ज्यादा प्रॉफिट देने वाली खेती है इस फल का नाम तेंदू फल है जो कि जंगलों में पाया जाता है पहाड़ों में और इससे कई तरह की बीमारियां दूर भी होती है जिस वजह से इस फल की काफी ज्यादा डिमांड है चली जानते हैं कैसे की जाती है इस तेंदू फल की खेती।
जानिए क्या है फायदे इस फल के
- हृदय के लिए फायदेमंद
- सूजन कम करने में सहायक
- आखों के लिए फायदेमंद
- वजन कम करने में सहायक
- एंटी ऑक्सीडेंट का अच्छा स्त्रोत
- तेंदू फल खाने के नुकसान
तेंदू फल की खेती
तेंदू फल की खेती करने के लिए उसके बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है जिस वजह से आगे आपको कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े तेंदू पेड़ को उगाने के लिए लेटराइट मिट्टी काली मिट्टी और चिकनी मिट्टी जैसी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है और हालांकि व्यापारिक खेती के लिए जल धारण क्षमता और सामग्री वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है तेंदू फल की खेती आमतौर पर अप्रैल से में के महीना में लगाए जाते हैं फल पकने पर पीले हो जाते हैं और इन्हें खाया जा सकता है किंतु पेड़ से निकलने वाले गोंद को ताशा कहते हैं जिसका इस्तेमाल आंखों की रोशनी के लिए भी किया जाता है इस फिल्म की खेती करना काफी ज्यादा आसान होता है पेड़ों के द्वारा भी इस पल की खेती की कर सकते हैं जैसे कि आप नर्सरी से पौधे ले आए और लगाते तो इस जरिए से भी खेती कर सकते हो तेंदू फल के बीजों से भी खेती कर सकते हैं चलिए जानते हैं कितनी होगी कमाई।
कितनी आयेगी लागत और कमाई
इस फसल की खेती करने के लिए आपकी लखन आराम से 40 से ₹50000 आएगी जो कि आपको सिर्फ एक बार लगाने लागत लगाने के बाद आपको सिर्फ डबल मुनाफा होगा इस फसल की खेती एक बार कर ली तो आपको कई सालों साल तक आपको खेती करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि यह हर साल यह अपना फल देता है और सबसे खास बात की इस फसल की खेती आप एक से दो एकड़ में भी करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस फल की कीमत की बात की जाए तो इस फल की कीमत मार्केट में ₹600 किलो है मार्केट में काफी ज्यादा डिमांड होने के कारण इस फल की मांग बढ़ती रहती है और इससे आप काफी अच्छा अपना पैसा कमा सकते हैं तो शुरू कीजिए तेंदू फल की खेती।
यह भी पढ़े गरीबो का तगड़ा ड्राई फ्रूट, बाजार में सबसे ज्यादा फेमस, जाने इस ड्राई फ्रूट का नाम