50 साल तक देगी पैसा ये फसल, भरी रहेगी आपकी तिजोरी, शुरू कीजिये इस पैसे वाली फसल की खेती।
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए हम एक बहुत ही ताजा खबर लेकर आए हैं जी जिस खबर कि हम बात कर रहे हैं वह एक फसल की खबर है एक ऐसी फसल जो कि सालों साल आपको नहीं करने देती है मेहनत आपको सिर्फ एक साल की मेहनत और आपको कम से कम 40 से 50 साल तक नहीं करना पड़ेगा कोई काम जैसा का आपको बता दे कि हम जिस फसल की हम बात कर रहे हैं उस फसल का नाम बांस की खेती है बांस की खेती आपको काफी अच्छा प्रॉफिट क्रिएट करके देगी क्योंकि एक यह ऐसी फसल होती है जो कि छोटे से लेकर बड़े तक में भी आपको पैसों से भर देगी चलिए जानते हैं कि कैसे की जाती है बांस की खेती।
बांस की खेती
इस फसल की खेती की बात की जाए तो बांस की खेती करना काफी ज्यादा आसान होता है बांस जो होता है वह बस एक बार लगाया जाता है। बांस की खेती करने के लिए आपको कुछ मुख्य कदम का काफी खास तौर पर ध्यान देना चाहिए जैसे की जमीन का चयन जो की स्थाई जल निकास वाली जमीन का ही आप चयन करें और बांस की खेती के लिए उपजाऊ और अच्छे जल निकास वाली मिट्टी का भी चयन करें इसका पीएच मान होता मिट्टी का पीएच मान स्टार 6 से 7.5 के बीच में होना चाहिए और जो आपको बता दे विभिन्न प्रकार की बांस की प्रजातियां पाई जाती है जिसमें आपको खासतौर पर अच्छी किसने की वैरायटी का इस्तेमाल करना है और आपको बता दे पौधों को एक से पांच मीटर की दूरी पर ही गड्ढे करके लगाए और गड्ढे का आकार लगभग 1.1 मी होना चाहिए और गड्ढे में पौधों का सावधानीपूर्वक लगे और मिट्टी को अच्छे से दबे और आपको बता दे की बांस को उगने में करीबन 3 से 5 साल का समय लगता है उसके बाद यह कटाई के लिए तैयार हो जाते हैं।
बांस की खेती से कमाई
बांस की खेती कमाई और विभिन्न पहलुओं पर भी निर्भर करती है जैसे कि आपको बता दें की प्रजाति खेती का क्षेत्र मार्केटिंग और स्थानीय मांग क्या-क्या कैसे हैं उसे पर भी निर्भर करती है और आपको बता दे प्रति एकड़ में 10 से 30 टन तक का बांस का उत्पादन हो जाता है तो प्रजाति और खेती की तकनीक पर भी निर्भर करता है और आपको कमाई की बात की जाए तो वह इसमें जो निवेश आता है बांस की खेती में प्रारंभिक निवेश अपेक्षाकृत कम होता है पहली फसल में आमतौर पर 3 से 5 साल का समय लगता है लेकिन उसके बाद नियमित आय होने लगती है बांस की खेती से प्रति हेक्टर सालाना 1 लाख से 5 लाख तक की कमाई हो जाती है इसी प्रकार अगर आप बस की खेती करते हैं तो आपको काफी अच्छा प्रॉफिट देखने को मिलेगा तो शुरू कीजिए बांस की खेती और कमाइए लाखों का मुनाफा।