कभी नहीं पड़ेगी कीटनाशक और फर्टिलाइजर की जरूरत, पौधों बड़ेगे 90 की स्पीड से बस ये चीज डाल ले अपने गमले में

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
कभी नहीं पड़ेगी कीटनाशक और फर्टिलाइजर की जरूरत, पौधों बड़ेगे 90 की स्पीड से बस ये चीज डाल ले अपने गमले में

कभी नहीं पड़ेगी कीटनाशक और फर्टिलाइजर की जरूरत, पौधों बड़ेगे 90 की स्पीड से बस ये चीज डाल ले अपने गमले में।

कीटनाशक और फर्टिलाइजर के हानिकारक

मिट्टी में घुसकर कीटनाशक भूजल में रिसते हैं और जल निकायों में पहुंचते हैं। कीटनाशकों से मधुमक्खियों और परागण में कमी आती है। कीटनाशकों से घरेलू पशुओं को नुकसान पहुंचता है। कीटनाशकों से मत्स्य पालन और पक्षियों को नुकसान पहुंचता है। कीटनाशकों से आस-पास की फसलों को नुकसान पहुंचता है। सालाना इस्तेमाल किए जाने पर, इनमें से ज़्यादातर पोषक तत्व फसल द्वारा अवशोषित कर लिए जाते हैं, लेकिन जब ज़्यादा मात्रा में इस्तेमाल किए जाते हैं, तो वे हवा में वाष्पीकृत होकर, भूजल में घुलकर, मिट्टी से हवा में निकलकर और सतही पानी में बहकर पर्यावरण में खो सकते हैं।

गमले में रखें ये छोटी-सी चीज रातों-रात में होगा कमाल

हम जिस छोटी सी चीज की बात कर रहे हैं उसे सबसे छोटी चीज का नाम है माचिस की तीली । आप सोचोगे माचिस की तीली हमारे पौधे में क्या गोद बढ़ाने में सरदार होगी पर आपको बता दे माचिस की तीली हमारे पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए बहुत ही असरदार होती है आग लगने वाली यह छोटी सी माचिस की तीली आपके गमले में लगने वाले कीटनाशकों को और फर्टिलाइजर का काम खत्म कर सकती है इस छोटी सी तीली में इतनी ज्यादा पावर होती है कि आपका पौधों की ग्रोथ 99 की स्पीड से बढ़ेगी साथ ही आपके पौधे बहुत ही अच्छा पोषण भी देती है यदि आप अपने गमले में माचिस की तीली को रखते हैं तो आपके पौधे की ग्रोथ काफी तेज हो जाएगी और आपके पौधे में बहुत ही सुंदर-सुंदर फूल भी आएंगे।

क्या होते हैं फायदे

माचिस की तीली में पोटेशियम क्लोराइड, फास्फोरस, सल्फर और मैग्नीशियम होता है। जो पौधों की ग्रोथ के लिए अच्छा माना जाता है। सल्फर और मैग्नीशियम पौधों की हरियाली बढ़ाने और बेहतर उत्पादन देने में मदद करता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से गमले की मिट्टी भी बहुत अच्छी बन जाती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए माचिस की 10 से 15 तीलियाँ गमले की मिट्टी में दबा दें। उसके बाद आप कुछ ही दिनों में पौधों की तेज ग्रोथ देख पाएंगे। आपके पौधे बहुत ही अच्छे और घने हो जाएंगे।

यह भी पढ़े गर्मी के कारण झुलस रहे हैं आपके तुलसी के पौधे, तो इस्तेमाल कीजिये ठंडी ऑर्गेनिके खाद, पढ़िए इस खाद के बारे में

Leave a Comment