घर में आतंक मचा के रखा है दीमक ने, बच्चों को छोड़ कर दीवारों पर है दीमक का कब्जा, तो करे इस उपाए को इस्तेमाल।
घर में आतंक मचा के रखा है दीमक ने
आज गर्मी हो या बारिश अब कैसे भी मौसम क्यू न हो दीमक एक बहुत बड़ी समस्या है जिसके कारण लोग बहुत परेशान रहते है तो ऐसी समस्या का सामाधान करने लिए आपके लिए बहुत तगड़ा उपाए लेकर आये है जिसे करने से आपके घर में कई भी दीमक नज़र भी नहीं आयेगी जैसा की आपको बता दे की और आपको पता भी होगा की आज लोग दीमक को दूर करने के लिए कई तरह तरह के केमिकल का इस्तेमाल करते है जिससे कई दीमक नहीं जाती है और नोस्कान अगल हो जाता है इसलिए आज आपके लिए एकदम नेचुरल तरीके से आपको घर के दीमक को ख़त्म करना का उपाए बतायगे। चलिए जानते है क्या है उपाए।
यह भी पढ़े नौकरी छोड़ कीजिये काले सोने की खेती, घर से लेकर ATM तक होगा पैसा…
वाइट विनेगर
वाइट विनेगर का इस्तेमाल सफाई से लेकर कीटनाशक के रूप में किया जाता है दीमक से छुटकारा पाने के लिए एक स्प्रे बोतल में पानी और विनेगर को बराबर मात्रा में मिलाकर घोल तैयार कर लें फिर इसे दीमक के ठिकानों पर छिड़क दें एक से दो बार इस प्रक्रिया को दोहराने से दीमक पूरी तरह से खत्म हो जाएगा।
बोरिक एसिड
बोरिक एसिड एक नेचुरल कीटनाशक है जो दीमक को मारने में प्रभावी होता है। ऐसे में दीमक को खत्म करने के लिए बोरिक एसिड को पानी में घोलकर पेस्ट बना लें अब इसे दीमक के ठीकानों पर लगाकर छोड़ दें इससे दीमक मर मरकर जमीन पर गिरने लगेंगे।
साबुन और पानी का घोल साधारण साबुन और पानी का घोल भी दीमक को कंट्रोल करने में सहायक होता है। इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच साबुन घोलें और इसे दीमक के स्थानों पर छिड़कें यह सरल और प्रभावी तरीका दीमक की समस्या को कम करने में मदद कर सकता है।
यह भी पढ़े 3 साल में आने वाली ये जड़ी बूटी, जिसके सेवन से 80 की उम्र…