Plant Care Tips: अपने पौधो को रखे हरा-भरा, भूल कर भी ना करे इस गलती को, जाने क्या है Tips

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
Plant Care Tips: अपने पौधो को रखे हरा-भरा, भूल कर भी ना करे इस गलती को, जाने क्या है Tips

Plant Care Tips: अपने पौधो को रखे हरा-भरा, भूल कर भी ना करे इस गलती को, जाने क्या है Tips .

Plant Care Tips

हेलो दोस्तों आज आपके लिए बहुत ही अच्छी तरीके से पेड़ पौधे की देखभाल करने का तरीका लेकर आए हैं आजकल हर घर में आपको पेड़ पौधे देखने को मिलेगा कुछ पेट पौधे ऐसे भी होते हैं जैसे सुख शांति बनी रहती है जिस वजह से हर कोई घर में पेड़ पौधे लगाते हैं। पर घर में पेड़ पोधो लगाने पर सफाई करने की भी जरूरत होती है।

आप उसकी देखभाल भी कर रहे हैं पानी भी डाल रहे हैं धूप भी दे रहे हैं, लेकिन फिर भी पौधे के पत्ते पीले पड़ गए हैं और झड़ रहे हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है। आज हम आपको इसके पीछे के कई कारण बताएंगे जिस वजह से आप जान पाएंगे कि मनी प्लांट के पत्ते क्यों झड़ रहे हैं, तो आईये जानते हैं इसके बारे में।

पानी और धुप

Plant Care Tips: अपने पौधो को रखे हरा-भरा, भूल कर भी ना करे इस गलती को, जाने क्या है Tips

यह भी पढ़े घर में आतंक मचा के रखा है दीमक ने, बच्चों को…

पौधों को हमेशा पर्याप्त पानी की आवश्यकता होती है। इसलिए पौधों को कभी भी अत्यधिक पानी नहीं देना चाहिए। इसका सबसे मुख्य कारण यह होता है कि ज्यादा पानी देने से पौधों की जड़े सड़ने लगते हैं, जिस वजह से पत्ते पीले हो जाते हैं और झड़ने लगते हैं। वही पौधों को कम पानी भी नहीं देना चाहिए। वरना वो सुख जाते हैं।

मनी प्लांट को आंशिक रूप से धूप और आंशिक रूप से छाया में रखें. हालांकि, यह कम रोशनी वाली जगहों पर भी पनप सकता है मनी प्लांट को पानी देते समय, मिट्टी को थोड़ा सूखने दें और फिर पानी दें पानी धीरे-धीरे डालें। मनी प्लांट को हर तीन महीने में नाइट्रोजन रिच खाद दें।

यह भी पढ़े Cleaning Tips: तांबा-पीतल पुराने बर्तन हो गए काले, तो बिना हाथों…

Leave a Comment