नौकरी छोड़ कीजिये इस फल की खेती, 6 लाख कमा कर देने वाली तगड़ी फसल, जानिए इस फसल का नाम

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
नौकरी छोड़ कीजिये इस फल की खेती, 6 लाख कमा कर देने वाली तगड़ी फसल, जानिए इस फसल का नाम

नौकरी छोड़ कीजिये इस फल की खेती, 6 लाख कमा कर देने वाली तगड़ी फसल, जानिए इस फसल का नाम।

नमस्ते दोस्तों आपका स्वागत है इस आर्टिकल में आज आपको बताने वाले हैं कि अगर आप एक प्राइवेट नौकरी करते हैं तो और आप चाहते हैं कि आप अच्छा खासा पैसा कमाए महीने का तो आप के लिए यह जी फसल की हम बात कर रहे हैं यह फसल आपके लिए तिजोरी का एक खजाने से कोई कम नहीं है अब अपनी नौकरी चाकरी छोड़ के इस फसल की खेती करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि बागवानी करके कई किसान मालामाल हो रहे हैं जिससे आज हम एक किसान की बात करने जा रहे हैं जिसे अमरूद की खेती करके नहीं कुछ महीनो का ही 6 से 7 लाख रुपए कमा रहा है तो चलिए जानते हैं कैसे।

नौकरी छोड़ कीजिये इस फल की खेती, 6 लाख कमा कर देने वाली तगड़ी फसल, जानिए इस फसल का नाम

यह भी पढ़े मटन जैसा स्वाद, चिकन जैसी शक्ति, एक एकड़ में कराए 500 क्विंटल उपज, कीजिये…

जैसा कि हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक किसान जो की अमरूद की खेती करके काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं जबकि अमरूद की एक वैरायटी की खेती करके एक एकड़ में ही काफी अच्छा पैसा कमा चुके हैं और यह वैरायटी उनकी किस्मत को बदल दिए तो चलिए जानते हैं कि कौन सी वेराइटी है अमरूद की और कैसे करते हैं अमरूद की खेती।

अमरूद की वैरायटी का नाम

आज हम जिस अमरूद की बात करें और सम्रद का नाम ताइवान अमृत है ऐसे वैरायटी की खेती करके काफी अच्छा किसान अपना पैसा कमा रहे हैं यह एक उत्तम वैरायटी के अमरुद है जिसका नाम एडवांस ताइवान सिंह के मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि ताइवान अमरूद की करीबन 19 वैरायटी आती है जिसमें से उन्होंने एडवांस से ताइवान पिंक वैरायटी का चुनाव किया है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और अमरूद की यह वैरायटी कोलकाता से मांगते हैं जिसमें उन्होंने बताया कि यह वैरायटी साल के तीन महीने ही सिर्फ आती है जिसमें एक एडवांस से 6 लाख की कमाई कर लेते हैं।

कैसे की जाती है ताईवान अमरूद की खेती

इस फसल की खेती करना बहुत ही एरान है। ताईवान अमरूद के पेड़ों को अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है जो कार्बनिक पदार्थों से भरपूर हो। रोपण से पहले, मिट्टी की गुणवत्ता और पोषक तत्व सामग्री को बेहतर बनाने के लिए खाद या जैविक उर्वरक डालकर मिट्टी तैयार करें। बीजो को लगया जाता है आप इस ताईवान अमरूद के पौधे भी लगा सकते है। ताईवान अमरूद उगने में करीबन 1 से 2 साल समय लगेगा।

कमाई

जैसा कि आपको बता दे इस अमरूद की कीमत डेढ़ सौ रुपए किलो है आप एक हिसाब लगा सकते हैं अगर आप एक किसान है और अगर आप इस फसल की खेती करते हैं तो आपको महीने का 50-60 हजार रुपए का प्रॉफिट आपको देखने को मिलेगा आप इस फसल की खेती 1 एकड़ से शुरुआत कर सकते हैं और फिर धीरे-धीरे आप अपनी इस बिजनेस को और भी ज्यादा बड़ा कर सकते हैं तो चलिए शुरू कीजिए ताइवान अमरूद की खेती और बन जाइए लखपति।

यह भी पढ़े महिलाओं ने कचरे को बनाया सेनेटरी पैड, कमा रही 1 करोड़ रु, जानिए कैसे…


You Might Also Like

Leave a Comment