Kitchen Cleaning Tips: बिखरा और गंदा किचेन, ये 2 टिप्स आने वाले है बहुत काम, किस अपनाये इन टिप्स को

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
Kitchen Cleaning Tips: बिखरा और गंदा किचेन, ये 2 टिप्स आने वाले है बहुत काम, किस अपनाये इन टिप्स को

Kitchen Cleaning Tips: बिखरा और गंदा किचेन, ये 2 टिप्स आने वाले है बहुत काम, किस अपनाये इन टिप्स को।

cleaning kitchen:

आज लोग आपके घर और किचन सबसे पहले साफ रखते है। वैसे आपका किचन यह जितना साफ-सुथरा होगा, खाना बनाने में भी उतना ही मजा आएगा. हालांकि, रोज की भागदौड़ भरी जिंदगी में घर के हर कोने को साफ और मैनेज करके रखना कई बार संभव नहीं हो पाता है। और जब जब ऑफिस जाना होता है जी कारण ऑफिस जाने के चक्कर में किचन में नाश्ता, खाना बनाने के समय हर कुछ अस्त-व्यस्त, गंदा पड़ा रह जाता है। अनहाइजीनिक किचन बीमारियों का कारण बन सकता है। पर आज आपके लिए आज 2 ऐसी टिप्स लेकर आये है जिससे आपका एकदम साफ रहे है।

Kitchen Cleaning Tips: बिखरा और गंदा किचेन, ये 2 टिप्स आने वाले है बहुत काम, किस अपनाये इन टिप्स को

यह भी पढ़े Cleaning Tips: घर की दीवारों में जमे है काले दाग को हटाएं कुछ मिंटो…

किचन को हमेशा क्लीन रखने के 2 टिप्स

1. आप चाहे खुद से बर्तन साफ करते हैं या मेड करती हो, उसे साफ करते ही बर्तनों का ढेर एक के ऊपर एक ना जमा कर दें. बेहतर है कि उसी समय आप बर्तनों को सही जगह पर व्यवस्थित तरीके से रखते चले जाएं. इससे स्लैब पर बर्तनों का पहाड़ जमा नहीं होगा और आप आराम से खाना पका सकें।

2. यदि आप सब्जी काटते हैं तो वहां पहले से ही एक बाउल या पॉलीथिन बैग रख लें ताकि साथ-साथ सब्जी काटते समय ही छिलके को उसमें डालते जाएं. बाद में काम खत्म हो जाने पर स्लैब पर ही सब्जी के छिलके नहीं पड़े रहेंगे. इस तरह से आपका किचन साफ और मैनेज रहेगा. किचन साफ होता है तो सुकून से खाना बनाने में भी मजा आता है।

यह भी पढ़े Cleaning Tips: तांबा-पीतल पुराने बर्तन हो गए काले, तो बिना हाथों…

Leave a Comment