खूबसूरती को रखना है बरक़रार तो चेहरे पर घर का बना र्गेनिक गुलाब जल करे इस्तेमाल, जाने कैसे अनाये घर में गुलाब जल

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
खूबसूरती को रखना है बरक़रार तो चेहरे पर घर का बना र्गेनिक गुलाब जल करे इस्तेमाल, जाने कैसे अनाये घर में गुलाब जल

खूबसूरती को रखना है बरक़रार तो चेहरे पर घर का बना र्गेनिक गुलाब जल करे इस्तेमाल, जाने कैसे अनाये घर में गुलाब जल

ऑर्गेनिक गुलाब जल

जैसा कि आपको हम बताते हैं गुलाब जल त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा सेहतमंद होता है गुलाब जल एक तरह का दवाई के रूप में कहा जा सकता है उसको जबकि आपको अक्सर पता होगा कि बाहर बाजार से गुलाब जल लेते हैं तो कई में केमिकल मिला दिया जाता है पर आज आप घर में ही अपने गुलाब जल बनाकर अपने चेहरे की खूबसूरती को रख सकते हैं बरकरार तो चलिए जानते हैं किस तरह घर में बनाना है आपको गुलाब जल

खूबसूरती को रखना है बरक़रार तो चेहरे पर घर का बना र्गेनिक गुलाब जल करे इस्तेमाल, जाने कैसे अनाये घर में गुलाब जल

यह भी पढ़े Cleaning Tips: घर की दीवारों में जमे है काले दाग को हटाएं कुछ मिंटो..

ऑर्गेनिक गुलाब जल बनाने की विधि

आज मैं आप को घर में गुलाब जल बनाने के बारे में बताऊंगा, कभी भी बाजार से गुलाब जल लाने की जरूरत नहीं होगी। घर पर तैयार कर सकते ऑर्गेनिक गुलाब जल। पहले एक बड़ा बर्तन आपको लेना है, उसके अंदर एक कटोरी को उल्टा करके रखा लेना है। उस बर्तन के अंदर पानी डालना है और पानी इतना डालना है कि गुलाब की पंखुडिया अच्छे से डूब जाये। जो उल्टी कटोरी रखी है, उसके ऊपर एक और कटोरी रखेंगे। उस कटोरी अंदर हम गुलाब जल बनाएंगे।बड़े बर्तन को स्टील के प्लेट से ढक देंगे। ताकि उसके ऊपर जो भी भाप बने वह सीधा नीचे रखे गए बर्तन के अंदर गिरती रहे। अब इसको इतना उबालेंगे की अंदर भाप बनना शुरू हो जाये।उस प्लेट के ऊपर बर्फ के छोटे-छोटे टुकड़े रखना शुरू कर देना है। बड़े बर्तन के अंदर जितना भी आप पानी रखेंगे और गुलाब की पंखुड़ी उबलेगी और उसमे से जो रस निकलेगा, सारा का सारा गुलाब जल उस कटोरी इक्क्ठा होगा। फ्रिज के अंदर किसी कांच के बर्तन के 6 या 7 महीने के लिए रख सकते है ।

गुलाब जल के फायदे

त्वचा के लिए गुलाब जल त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ करता है इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सूजन को कम करते हैं और त्वचा को साफ़ करने में मदद करते हैं गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर के रूप में किया जा सकता है गुलाब जल में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो स्किन को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं गुलाब जल का इस्तेमाल करने से त्वचा की बनावट में सुधार होता है। सेहत के लिए गुलाब जल मांसपेशियों को आराम देता है इसका इस्तेमाल करने से सांस की समस्या नहीं होती गुलाब जल पाचन को दुरुस्त रखने का काम करता है गुलाब जल से तनाव से होने वाले सिरदर्द का इलाज किया जा सकता है।

यह भी पढ़े Cleaning Tips: तांबा-पीतल पुराने बर्तन हो गए काले, तो बिना हाथों का इस्तेमाल करे…

Leave a Comment