Cleaning Tips: घर की दीवारों में जमे है काले दाग को हटाएं कुछ मिंटो में, जाने क्या घरेलू नुस्खा। ..
Cleaning Tips
आज हम Cleaning Tips लेकर आये है जिसका इस्तेमाल कर आप घर को साफ रख सकते है। जैसा की आपको पता होगा की अकसर घर में छोटे-छोटे बच्चे दीवारों में पेन पेंसिल से गोद देते है जिससे घर की साफ़ दीवारे गंदी हो जाती है और साफ करने पर भी साफ नहीं होती है कई बार दीवारों पर हाथों के भी गंदे निशान बन जाते है इन सभी दागों को हटाने के लिए आज हम आपके लिए ये घरेलू नुस्खा लेकर आए है। जिससे आप अपने घर को एकदम चमका कर रख सकते है। इस परेशानी का आप बहुत आसानी से हल कर सकते है।
यह भी पढ़े 3 साल में आने वाली ये जड़ी बूटी, जिसके सेवन से…
जाने इस घरेलू नुस्खे को
दीवारों में लगे जिद्दी दाग को हटाने के लिए ये घरेलू नुस्खा बहुत फायदेमंद है मार्केट से महंगे महंगे प्रोडक्ट खरीदने की जरूर भी नहीं पड़ेगी क्योकि आप अब से घर में रखे सामान से अपने घर को चमका सकते है। ये घरेलू नुस्खा इतना ज्यादा असरदार और फायदे का है इसको एक बार इस्तेमाल करने पर ही दीवारे चमक जाएगी और दीवरों में पेंट करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए घर में रखी हुई कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी।
कैसे करे उपयोग
दीवारों पर लगे गंदे-गंदे जिद्दी दाग को हटाने के लिए घर में तैयार हुआ घरेलू नुस्खा बहुत फायदेमंद है इसको उपयोग करने के लिए बताई गई सभी चीजों को एक कटोरी में डालकर मिक्स कर लें और जहा जहा पर गंदे जिद्दी पेन पेंसिल हाथों के दाग बने हुए है उन सभी जगह पर इसको इस्तेमाल करें और पानी के गीले कपडे से पोंछ दें ऐसा करने से गंदे से गंदा जिद्दी दाग आसानी से चुटकियों में साफ़ हो जायेगा और घर की दिवार पहले जैसे चमक उठेगी।