पेड़ लगाकर बन जाए लखपति, 1 बार लगाए और 80 साल बस पैसे कमाए, यहां जाने उस पेड़ की पूरी जानकारी।
नमस्ते दोस्तों पेड़ लगाकर भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं आप सोच रहे होंगे कैसे पॉसिबल है पर आपको बस पेड़ लगाने के लिए कुछ ऐसे पेड़ लगाओ चुनाव करना चाहिए जो कि आपको लंबे समय तक आपको पैसे कम कर दे सके आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पेड़ लेकर आए हैं उसे पेड़ का नाम सुपारी का पेड़ है सुपारी का जिसकी खेती करके लोग अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहे हैं क्योंकि इसमें बहुत ही कंपटीशन नहीं है लेकिन फिर भी अपने भारत देश में सुपारी का उत्पादन सबसे अधिक होता है सुपारी उत्पादन की बात करें तो पान गुटका धार्मिक काम पूजा पाठ में अधिक मात्रा में काम आता है इसकी खेती की कमाई इसलिए होगी क्योंकि इसकी कीमत अच्छी मिलती है चलिए जानते हैं कई किसान इसकी खेती कैसे कर रहे हैं और कितना कमा रहे हैं पैसा।
सुपारी की खेती
नमस्ते दोस्तों सुपारी की खेती एक महत्वपूर्ण कृषि की गतिविधियां विशेष रूप से दक्षिण भारत में पूर्वोत्तर राज्यों में यह एक अधिक रूप से लाभकारी फसल होती है इसका उपयोग पान मसाला दवाई और अन्य उत्पादकों में किया जाता है सुपारी की खेती करना काफी ज्यादा आसान भी होता है सुपारी की बिक्री अच्छी आई होती है और इसकी बाजार में हमेशा मांग रहती है इसकी खेती करने के लिए सुपारी की खेती अच्छी जल निकास वाली दोमट मिट्टी उत्तम मानी जाती है और खेत को अच्छी तरह से जोताई करें और खरपतवार हटाए और साथ ही सुपारी के विभिन्न किस्में उपलब्ध हैं। स्थानीय जलवायु के अनुसार उपयुक्त किस्म का चयन करें। सुपारी के विभिन्न किस्में उपलब्ध हैं। स्थानीय जलवायु के अनुसार उपयुक्त किस्म का चयन करें। रोपण के लिए गड्ढे बनाएं और उनमें खाद डालकर पौधे लगाएं। ध्यान दें कि पौधों में कोई कीट या रोग न हो। सुपारी का फल जब पक जाए, तब उसे काटा जाता है। कटाई के बाद, सुपारी को सुखाकर और छानकर बाजार में बेचा जाता है।
कमाई और निवेश कितना आयेगा
सुपारी की खेती करना उतना ही आसान है जितना ही हम समझ रहे पर सुपारी की खेती की कमाई और निवेश विभिन्न कारकों पर भी निर्भर करती है जैसा कि आपको बता दे की भूमि का आकार किस्म और खेती की विधि और स्थानीय बाजार की स्थिति पर भी निर्भर करता है जो ताई खुदाई और खाद डालने के लिए लगभग 15000 रुपए प्रति एकड़ लग जाता है और एकड़ में लगभग 100 से 150 पौधे लगे की क्षमता होती है प्रति पौधा लागत लगभग 30 से 50 रुपए हो सकती है तो आपको बता दे एक इस हिसाब से आपकी कल जो लागत है वह 50 से 60 हजार रुपए लगते हैं और कमाई की बात की जाए तो यदि आप प्रारंभिक निवेश को घटते हैं तो लाभ लगभग दो से तीन लाख प्रति एकड़ आराम से हो सकता है तो चलिए शुरू कीजिए सुपारी की खेती और कमाई लाखों का मुनाफा।