70 साल नहीं करनी होगी मेहनत, इस पेड़ को लगाकर आप बन सकते है लखपति, जाने इस पेड़ की खेती।
दोस्तों आज आपके लिए हम आपके लिए बहुत शानदार खेती लेकर आये है। जिस फसल की बात कर रहे है उस फसल का नाम सुपारी है। जिसमे से एक पेड़ है सुपारी का जिसकी खेती करके लोग अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहे है। क्योंकि इसमें बहुत कॉम्पिटिशन नहीं है। लेकिन फिर भी अपने भारत देश में सुपारी का उत्पादन सबसे अधिक होता है। सुपारी के उपयोग की बात करे तो पान-गुटखा, धार्मिक काम पूजा-पाठ में आदि में किया जाता है। इसके खेती से कमाई इस लिए होगी क्योंकि इसकी कीमत अच्छी मिलती है जिससे घाटा नहीं होता है और एक बार पेड़ लगाना है और सालो तक कमाई करनी है। आइये जानते है इसकी खेती के बारें में फिर कमाई के बारें।
सुपारी की खेती
- सुपारी की खेती के लिए लाल मिट्टी, दोमट लेटेराइट मिट्टी, और रेतीली मिट्टी उपयुक्त होती है।
- सुपारी की खेती के लिए, सबसे पहले बीजों से पौधों की नर्सरी तैयार की जाती है।
- सुपारी के पौधों की रोपाई जुलाई के महीने में वर्षा ऋतु में की जाती है।
- सुपारी के पौधों की रोपाई करते समय, एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी 2.7 मीटर रखनी चाहिए।
- सुपारी के पेड़ों को तैयार होने में 15 से 18 महीने का समय लगता है।
- सुपारी के पेड़ों को आंशिक रूप से धूप की ज़रूरत होती है।
- सुपारी के पेड़ों को उगने के लिए तापमान 18 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच होना चाहिए।
- सुपारी के पेड़ों की मिट्टी का पीएच मान 7 से 8 के बीच होना चाहिए।
- सुपारी के पेड़ों की खेती में गोबर की खाद या कंपोस्ट खाद का इस्तेमाल किया जा सकता है।
- सुपारी के पेड़ों के फलों की तुड़ाई तभी करनी चाहिए, जब उनका तीन-चौथाई हिस्सा पक जाए।
सुपारी की खेती में कमाई
सुपारी खेती से कमाई की बात करें तो इसमें मुनाफा ही होगा। क्योकि इसकी कीमत बाजार में अच्छी मिलती है और अभी बहुत कम लोग इसकी खेती करते है। सुपारी की बिक्री के बात करे तो लगभग 400 से 700 रूपए प्रति किलों तक में होती है। इस तरह से अलग-अलग जगह में इसकी अलग कीमत मिलती है। वहीं क्वॉलिटी का भी फ़र्क़ पड़ता है। इस तरह से जिसके पास कम जमीन है वह भी इसकी खेती करके मोटी कमाई कर सकते है। बता दे कि इसके पेड़ से 70 सालों तक आराम से पैसे मिलते रहते है। इस तरह से यह कम निवेश में मोटी कमाई वाली खेती है। जैसा की आपको बता दे की इस फसल की खेती में आपकी लागत में 50 से 60 हजार रूपये की लागत आयेगी।
यह भी पढ़े खेती किसान बन रहे है आमिर, कर रहे है इस तगड़ी फसल की किसानी, जाने इस अनोखे पौधे का नाम