सितंबर में बो लें ये 4 बीज, पैसा ही पैसा आयेगा घर में, विंटर तक पौधों पर लद जाएंगी ताजी सब्जियां

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
सितंबर में बो लें ये 4 बीज, पैसा ही पैसा आयेगा घर में, विंटर तक पौधों पर लद जाएंगी ताजी सब्जियां

सितंबर में बो लें ये 4 बीज, पैसा ही पैसा आयेगा घर में, विंटर तक पौधों पर लद जाएंगी ताजी सब्जियां।

आपको बताते हैं जो सितंबर के महीने में बोई जाने वाली सब्जी आपको गर्मी जा रही है और सर्दी आ रही है तो सर्दी आने से पहले अगर आप पर इस सब्जी के बीजों को लगा सकते लगा ले तो आपको काफी ज्यादा मुनाफा देखने को मिलेगा जैसा कि आपको बता दे तो आपको सभी से अपने गार्डन के में सब्जियों के बीच लगने से नंबर के महीने में आपको काफी स्वादिष्ट और पौष्टिक सब्जी आपके घर पर ही मिलेगी तो जैसा कि आपको बता दे चली जानते कि कौन-कौन सी सब्जी है, तो आपको अभी से अपने गार्डन में फेवरेट सब्जियों के बीज बो लेने होंगे. सितंबर में बोई गई सब्जियां सर्दियों के मौसम में फसल देती हैं. दरअसल, मॉनसून की वजह से मिट्टी में इन दिनों खूब नमी बनी हुई है, जो बीजों के अंकुरण और पौधों की ग्रोथ में काफी फायदेमंद होती है. आइए जानते हैं कि सितंबर के महीने में कौन-कौन सी सब्जियों के बीज आप बो सकते हैं।

शिमला मिर्च

ताजा शिमला मिर्च के बीज निकालकर आप इन्हें भी उगा सकते हैं. पहले बीजों को गमले में बो दें. जब पौधे निकल आएं, तो इन्हें अलग-अलग गमलों में ट्रांसफर कर दें. नियमित रूप से खाद और पानी देने पर 3 महीने में फल आना शुरू हो जाएंगे।

बैंगन

बैंगन के बीज ऐसे गमले में लगाएं जिसमें बालू अधिक हो, साथ ही थोड़ी सी मिट्टी और गोबर मिलाएं. गमले को ऐसी जगह पर रखें जहां धूप और छांव दोनों हो. छह से सात दिनों में बीज अंकुरित हो जाएंगे. हर 15 दिन में खाद डालें. तीन महीने में इसमें फल आने लगेंगे।

हरी मिर्च

घर पर मौजूद सूखी मिर्च के बीज निकालकर भी आप इन्हें उगा सकते हैं. इन्हें पॉटिंग मिक्स वाले गमले में डालें और पानी स्प्रे करें. कुछ दिनों में पौधे निकल आएंगे. जब इनमें 4 से 5 पत्ते आ जाएं, तो इन्हें सावधानी से बड़े गमले में ट्रांसफर कर दें।

टमाटर

टमाटर को भी आप सितंबर में बो सकते हैं. इसके लिए आप चौड़े गमले में पॉटिंग मिक्स तैयार करें और टमाटर के बीज बो दें. इस पर पानी स्प्रे करें. कुछ ही दिनों में जब ये पौधे बन जाएं तो इन्हें दूसरे गमलों में ट्रांसफर कर दें. एक गमले में दो से अधिक पौधे न लगाएं. दो से तीन महीने में इनमें टमाटर आने लगेंगे।

यह भी पढ़े खून की कमी को करे पूरा, बैंक अकाउंट को भर देगी ये फसल, 120 दिन में बन सकते है लाखों रूपये

Leave a Comment