पीला सोना,काला सोना बहुत दिखा होगा, अब शुरू करे हरे सोने की दमदार खेती, मिलता है पानी के ऊपर

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
पीला सोना,काला सोना बहुत दिखा होगा, अब शुरू करे हरे सोने की दमदार खेती, मिलता है पानी के ऊपर

पीला सोना,काला सोना बहुत दिखा होगा, अब शुरू करे हरे सोने की दमदार खेती, मिलता है पानी के ऊपर।

नमस्ते दोस्तों आज के आर्टिकल में आपके लिए एक बहुत ही खास चीज लेकर आए जिसकी खेती करके आप हो सकते हैं रातों-रात माल मत जैसा कि आपको बताते हैं अपने पीला सोना काला सोना लाल सोना कई तरह के सोने देखे होंगे पर आपके लिए आज हर सोनी लेकर आए हैं जो की अपटाएं पानी के ऊपर जिस चीज की हम बात कर रहे हैं उसे चीज का नाम अंजला घास है जो की पानी के ऊपर उगता है जैसे कि तालाब में वह घर में उंगली आदि में यह अपने आप उठ जाता है फ्री में मिलने वाला इस घास के पौधे से किसानों का बहुत ही फायदा होता है यह पौधा धान की खेती के दौरान न सिर्फ उनको किसने की उड़िया में बचत करता है बल्कि फसल के उत्पादन में काफी ज्यादा मदद करता है अजोला में 3.5 फ़ीसदी नाइट्रोजन और और कई तरह के कार्बनिक पदार्थ पाए जाते हैं इसमें मिट्टी को उपजाऊ बनाने में बहुत ही मदद करता है इसका इस्तेमाल पशुओं के चारे के रूप में भी किया जाता है और इस घास को पशुओं का ड्राई फूड भी कहा जाता है चलिए जाते हैं कि क्या-क्या फायदे हैं अजोला घास के।

अजोला घास के फायदे

अजोला घास के कई तरह के फायदे है। अजोला का सबसे अधिक उपयोग कुक्कुट, मुर्गी, भेड़, बकरी, खरगोश पालने वाले व्यवसाई करते हैं. साथ ही अजोला दुधारू पशुओं का दूध बढ़ाने का काम करता है। इसमें फास्फोरस पाया जाता है, इसीलिए यह पशुओं के पेशाब में आने वाले खून की समस्या को दूर करता है। अजोला का चारा पशुओ में फास्फोरस, आयरन और कैल्शियम की पूर्ति करता है।

खेती और कमाई

अजोला घास की खेती करना वैसे तो बहुत ही आसान होता है इसकी खेती करने की आपको बिलकुल जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि तालाब पर और पानी वाली जगह पर अपने आप या होला घास उठ जाती है जैसा कि आपको बता दे अगर आपको फिर भी अगर इसकी खेती करनी है तो कोई तालाब या कोई ऐसी जगह देख ले जहां पर खूब पानी हो उसके बाद वह अजोला घास लाकर पानी में फेंक दे तो बाकी वह अपने आप ही बन जाती है और आपको बता दे इसको बेचकर आप काफी अच्छी कमाई भी कर सकते हैं आपको सिर्फ छोटी से तालाब में आप इसकी खेती को शुरू करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो शुरू कीजिए इस घास की खेती और करवाई अच्छा खासा पैसा और किसानों को भी भेज सकते हैं इस घास को जिससे आपको अच्छी खासी कीमत मिल जाएगी।

यह भी पढ़े एक ऐसा फल जिसके फल,फूल,बीज,छाल तक आता है काम, महिलाओं के…

You Might Also Like

Leave a Comment