गुड़हल में सफेद कीड़ों का हमला, कीड़ों आतंग ख़त्म करने का घरेलु नुस्खा, हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
गुड़हल में सफेद कीड़ों का हमला, कीड़ों आतंग ख़त्म करने का घरेलु नुस्खा, हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा

गुड़हल में सफेद कीड़ों का हमला, कीड़ों आतंग ख़त्म करने का घरेलु नुस्खा, हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा।

गुड़हल में सफेद कीड़े अटैक ?

नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए गुड़हल में सफेद कीड़े लग जाते हैं तो उसको हटाने का टम्टा तरीका लेकर आए जो कि आपके घर में ही है गुड़हल के फूल में बहुत ही ज्यादा सुंदर होता है और आपको गुड़हल के कई रंग के फूल दिखाई देंगे और गुड़हल के फूल में कई तरह के औषधीय गुण भी पाए जाते हैं जो कि कई तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं ऐसे में अगर गुड़हल के फूल में सफेद कीड़े लग जाते हैं तो क्या करें जिससे यह सफेद कीड़े है जाए आज आपको इसी आर्टिकल में इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं क्या करना होगा और क्या है घरेलू नुस्खा जिससे गुड़हल के फूल से सफेद कीड़ों का हो जाएगा बाय-बाय टाटा।

हटाने का घरेलु नुस्खा

  • गुड़हल के फूल से मिलीबग हटाने के लिए यहां पर हम एक घोल तैयार करेंगे और उसे पौधे में छिड़केंगे।
  • इस घोल को बनाने के लिए हमें चावल लेना है और उसे पकाना होगा।
  • जिसमें चावल से तीन गुना आप पानी लेंगे और उसे पकाएंगे इसके बाद बढ़िया उबाल आने के बाद आप पानी को छानकर अलग कर लेंगे।
  • जितना चावल का पानी रहेगा उतना ही आप उसमें सामान्य पानी भी डालेंगे।
  • फिर उसमें एक चम्मच सर्फ (कपड़ा धोने वाला) भी डालेंगे।
  • यहां पर एक चम्मच सर्फ आपको 2 लीटर के मिश्रण में डालना है।
  • फिर इन सब चीजों को आप एक स्प्रे बोतल में भरकर अच्छे से मिलाकर जहां पर मिलीबग का अटैक है, सफेद कीड़े है, वहां पर बढ़िया तेज धार के साथ छिड़काव करेंगे। ताकि मिलीबग जो है वह तुरंत गिर जाए।
  • इस घोल से आपको बता दे कि मिलीबग खत्म हो जाते हैं। उनके अंडे भी खत्म हो जाते हैं।
  • इसे आप एक सप्ताह के अंतराल में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। जब तक आपको समस्या से छुटकारा ना मिले।
  • इसे सुबह या शाम के समय छिड़क सकते हैं और जब आपको मिलीबग की समस्या से छुटकारा मिल जाए तो साफ पानी से बढ़िया पौधे को धो दे।

यह भी पढ़े इस अध्भुत नमक खाने से बीमारियां नहीं भटकेंगी पास, पढ़िए चमत्कारी नमक के बारे में

Leave a Comment