सोना है ये मसाला, जिसकी खेती कर किसान बन रहे है लखपति, 20 हजार रूपये किलो, जानिए इस मसाले की खेती के बारे में।
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए फिर से एक शानदार फसल लेकर आए हैं जिसकी खेती करके आप लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं तो चलिए शुरू कीजिए इस फसल की खेती को करना इस फसल का नाम है हल्दी की खेती हल्दी अपने जीवन में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण रखती है जो की हल्दी एक चीजी है जो की पूजा पाठ में भी इस्तेमाल होती है। चलिए जानते है कैसे की जाती है खेती इस हल्दी की।
हल्दी की खेती कैसे की जाती है
हल्दी की खेती उसके छोटे-छोटे अंकुरित बीजों से की जाती है। हल्दी की खेती लाइनों में की जाती है और थोड़ी बड़ी होने पर उस पर दोनों तरफ से थोड़ी-थोड़ी मिट्टी चढ़ा दी जाती है इससे फायदा ये होता है कि हल्दी को फैलने और अच्छे से बैठने के लिए ढेर सारी मिट्टी और जगह मिल जाती है इसकी खेती हल्दी की खेती के लिए 20-30 डिग्री सेल्सियस तापमान अच्छा रहता है। और हल्दी की फसल 8 से 9 महीने में तैयार हो जाती है।

यह भी पढ़े बंजर जमीन पर भी होगी तगड़ी फसल की खेती, महीने का होगा 50 हजार…
कितनी होगी कमाई
हल्दी की कीमत की बात की जाये तो बाजार में 20,000 रुपये प्रति क्विंटल है और एक किलो हल्दी 200 रूपये किलो है। हल्दी की डिमांड हर घर में रहती है। खाने में हल्दी का इस्तेमाल लगभग हर घर में तीनों टाइम होता है। इसके अलावा कई मेकअप प्रोडक्ट में भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही औषधीय रूप से भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। इसीलिए ऐसे कई किसान है जो हल्दी की खेती में अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं।
इस मसाले की खेती आप एक से दो एकड़ में भी कर सकते है जिससे कई गुना मुनाफा देखने को मिलेगा। इस फसल की खेती में आपको करीबन 40 हजार रूपये तक पहले लगने होने उसके बाद ये फसल आपको डबल पैसा कमा कर देगी।
यह भी पढ़े 6 हजार लगाकर 50 हजार कमाएं, पुरे साल बनी रहती है डिमांड, जाने इस…