Plant Care: मोगरे को हरा-भरा और घना बनाएगी किचन में रखी ये एक चीज, खुशबू से महकेगा आपका बगीचा।
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए हम प्लांट केयर लेकर आए हैं जैसा कि अगर आपके घर पर मोगरे के पौधे लगे हुए हैं और बार-बार मुरझा के गिर रहे हैं तो उसके लिए आपके किचन में यह एक चीज रखी हुई है। आप सभी को पता हो गए गर्मी के कारण मोदी पौधों को काफी ज्यादा नुकसान होता है इससे पौधे सूखने और मुरझाने लगते हैं इसके कारण आपको गर्मियों के दिनों में पौधों की केयर करने की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता होती है यदि आप अपने पौधे की केयर नहीं कर पाते हैं तो इससे आप अपने पौधों को खराब हो सकते हैं आज हम आपको इस आर्टिकल में के माध्यम से आपको बताएंगे कि आप अपने मोगरे के पौधों को सूखने से कैसे बचा सकते हैं और कैसे उसकी देखभाल कर सकते हैं।
रसोई में रखी ये एक चीज करेगी कमाल
पौधों को हरा भरा और घर में रखने के लिए आपको कई तरह तरीके की खाद तैयार करके पौधों को हरा भरा और कर सकते हैं लेकिन कई बार लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण वह पौधे को महंगे महंगे फर्टिलाइजर और लाकर पौधों को डाल देते हैं जिससे पौधों की ग्रोथ भी खराब हो जाती है और सूखने लगते हैं आज हम आपको बताने जा रहे हैं की रसोई में रखी हुई एक चीज के बारे में जिससे आपका पौधा बहुत ही घना हो जाएगा और अक्सर चूना मोगरे के लिए बहुत ही अच्छा फर्टिलाइजर माना जाता है। इसके लिए आपको दो चम्मच चूने को लगभग 2 लीटर पानी में अच्छे से मिलना है और इस पानी को एक दिन के लिए ऐसे ही छोड़ देना है। जिस दिन आप चूने वाले पानी का मिक्सर बनाएंगे उसी दिन पौधे की गुड़ाई भी करनी है। इसके 24 घंटे बाद पौधों की जड़ों में अच्छे से जैसे ही हवा लग जाएगी। उसके बाद आप उसमें यह चूने वाला पानी डाल सकते हैं। इससे पौधे को अच्छे से पोषण मिल जाता है और उसकी फ्लॉवरिंग भी बहुत ज्यादा होती है।
इस खाद का भी कर सकते हैं उपयोग
मोगरे के पौधों को कैल्शियम, जिंक और फास्फोरस और कई पोषक तत्वों से भरी खाद की आवश्यकता होती है। ऐसे में आप इसमें गोबर की खाद भी मिला सकते हैं। गोबर की खाद भी एक बहुत ही अच्छा पोषक तत्व मानी जाती है। गोबर के खाद के साथ आप एक से दो चम्मच कैल्शियम पाउडर, आयरन पाउडर, लीफ कंपोस्ट, नीम की खली भी मिला सकते हैं। जिससे आपके पौधों में फूलों की बहार आ जाएगी और आपके पौधे को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।