आधुनिक खेती ने किसान को बनाया इस फसल ने सफल, शुरू कीजिये इस दमदार 704 वैरायटी के बैगन की खेती
गुड मॉर्निंग सभी को नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए बहुत ही शानदार सब्जी लेकर आए हैं जिसकी खेती करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं आधुनिक खेती ने किस को बनाया इस फसल ने सफल तो जैसा कि आपको बता दे कि आज से सब्जी की हम बात करें वह बैगन की सब्जी है पर बैगन की भी कई तरह-तरह की वैरायटी आती है तो जैसा कि आपको बता दे उनमें से अपने खेत में खास किस्म का 704 वैरायटी का बैंगन लगाया है जिसका पालन बेहद शानदार हो रहा है बीते 5 महीना में हुए इसे बैगन की कटाई और बिक्री कर रहे हैं और काफी अच्छा पैसा कमा रहा है तो चलिए आप जानते हैं किस तरह उन्होंने बैंगन की खेती की शुरुआत की।
रामानंद सिंह ने बताया
रामानंद सिंह ने बताया कि 15 कट्ठा खेत में यह बैगन लगाया है जिसमें से हर दूसरे दिन करीब पांच किटल बैंगन की कटाई की जाती है उन्होंने बताया कि वह इससे बैंगन को काटकर नई फसल लगाने की सोच रहे थे लेकिन इसका जबरदस्त उत्पादन देखकर इन्हें हटाने का मन नहीं किया और उसी में अपनी आगे की फसल को पनपने दिया।
उन किसानों ने बताया कि उनकी जिंदगी ने इससे फसल में उनकी जिंदगी को एकदम पूरी तरह से बदल ही दिया उसकी तगड़ी कमाई देखकर उनका बिल्कुल भी मन नहीं हुआ उसे फसल को हटाने का वह ऐसी खेती से अपना घर बन चुके हैं और बेटे की शादी भी कर चुके हो नर्सरी भी तैयार है लेकिन बैगन की लगातार बढ़ती फसल के कारण वह इसे हटाने से हिचकी जा रहे थे क्योंकि उससे काफी तगड़ी कमाई उनको देखने को मिल रही थी रामानंद सिंह ने बताया कि वह पूरी तरह से जैविक विधि से सब्जियों की खेती करते थे जिससे उनका उत्पादन काफी बेहतर होता था और फसल भी बहुत ही अच्छी आती थी उन्होंने कहा कि इस बैगन की वैरायटी इतनी अच्छी है कि एक बार लगाने पर पूरे साल इसका पालन होता है रहता है जिससे आप अच्छी कमाई कर सकते हैं इस खेती से उन्होंने अपने दो बेटे और एक बेटी का पढ़ाई और शादी की है उनका एक बेटा दिल्ली मेट्रो में काम करता है और दूसरा बेटा विदेश में प्राइवेट कंपनी में जॉब कर रहा है।
जैविक खेती की जानकारी
रामानंद सिंह ने कई किसान नर्सरी और बीज खरीदने के साथ-साथ जैविक खेती की जानकारी लेने आते हैं वह इन किसानों को खेती के बेहतर तरीके सीखने हैं जिससे वह सफलता प्राप्त करें और अपनी आर्थिक स्थिति को और भी बढ़िया बनाएं धन्यवाद।
यह भी पढ़े एशिया की no.1 ये सब्जी, किसान कर रहे है करोड़ो का मुनाफा, फल नहीं…