एक्सपर्ट राय खेतों में करें इन सब्जियों की खेती, 6 महीने में होगा चमत्कार, किसान भाई के लिए बेस्ट अवसर

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
एक्सपर्ट राय खेतों में करें इन सब्जियों की खेती, 6 महीने में होगा चमत्कार, किसान भाई के लिए बेस्ट अवसर

एक्सपर्ट राय खेतों में करें इन सब्जियों की खेती, 6 महीने में होगा चमत्कार, किसान भाई के लिए बेस्ट अवसर।

नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए बहुत ही शानदार सब्जी लेकर आए हैं जैसा कि आपको 10 जिले से बाढ़ का पानी धीरे-धीरे निकलता शुरू हो गया है और लगभग 15 दिन तक फसल पानी में डूबी रहती ने से खेती बर्बाद हो जाने से किस की काफी ज्यादा नुकसान होता है तो किसान भाई इस नुकसान से उभरने के लिए कृषि एक्सपर्ट की बात मानकर अपने अनुसार की भरपाई कर सकते हैं फूल गोभी और पत्ता गोभी की खेती करने से फायदा होगा किसने एक्सपर्ट ने बताया ऐसा बाढ़ के प्रयोग से किस को नुकसान से उभरने के लिए सब्जी की खेती करनी होगी फूल गोभी को और पत्ता गोभी की खेती किस कम खर्च और आसानी से कर सकते हैं ग्रामीण परिवेश में यदि आप छोटे यहां मछली स्तर पर भी करते हैं तो आप काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं इस सब्जी की खेती में चलिए जानते हैं कैसे करते हैं खेती।

फूल गोभी की खेती

  • फूलगोभी की खेती के लिए बलुई या दोमट मिट्टी अच्छी मानी जाती है. इसमें पानी न रुके और जीवांश की मात्रा ज़्यादा हो. मिट्टी का पीएच मान 5.5 से 6.8 के बीच होना चाहिए. 
  • खेत को तीन-चार बार जुताई करके पाटा मारकर समतल करें. 
  • गोबर की खाद डालें. बीज को उथली मिट्टी में एक चौथाई से डेढ़ इंच की गहराई पर बोएं. हर 18 इंच पर तीन बीज डालें. 
  • अंकुर निकलने के बाद मिट्टी को नम रखें. पौधे निकल आने के बाद उन्हें पतला करें, ताकि हर 18 इंच पर एक अंकुर रह जाए. 
  • अगेती किस्मों की बुआई अगस्त के आखिरी हफ़्ते से 15 सितंबर के बीच करनी चाहिए. मध्यम और पिछेती किस्मों की बुआई सितंबर के मध्य से अक्टूबर के बीच करनी चाहिए. 
  • डाइथेन -45 या इंडोफ़िल – 45 का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी से छिड़काव करें. चूर्णिल आसिता से बचाव के लिए रिडोमिल 1 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें।

पत्ता गोभी की खेती

  • खेत को गहरी जुताई करके समतल करें. इसके लिए, लंबवत और क्षैतिज रूप से जुताई करें और गांठों को तोड़कर मिट्टी को साफ़ करें. 
  • 20 से 30 टन खाद प्रति हेक्टेयर मिट्टी में डालें. पत्ता गोभी की फ़सल के लिए 110 किलो नाइट्रोजन, 28 किलो फ़ॉस्फ़ोरस, और 110 किलो पोटाश की ज़रूरत होती है. 
  • पौधों को इच्छित आकार की समतल क्यारियों में लगाएं. पंक्तियों की दूरी 45-60 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 30-45 सेंटीमीटर होनी चाहिए. 
  • आम तौर पर, 10 से 15 दिन के अंतर पर सुबह-शाम सिंचाई करें. 
  • पत्ता गोभी की खेती के लिए, मिट्टी का पीएच मान 5.8 से 6.8 होना चाहिए. 
  • प्राइड ऑफ़ इंडिया और गोल्डन एकड़ जैसी अगेती किस्में हैं. ड्रम हैड लेट जैसी पछेती किस्म भी है. 

कमाई कितनी होगी

जैसा कि आपको बता दे इस सब्जी में काफी ज्यादा कमाई है किशन भैया खेत में एक हेक्टर में 40 से 45000 फूलगोभी की खेती हो जाती है यदि आप ₹10 के हिसाब से भी उसका मूल्य रखते हैं तो आपको ₹400000 तक की कमाई हो सकती है वहीं दूसरी तरफ उसी तरह की गई खेती किसान भाई बंद गोभी की खेती कर सकते हैं तो आपको बता देंगे एक हेक्टर में 70000 बंद गोभी का पौधा आ जाता है यदि आप काम से कम ₹10 के हिसाब से भी अगर बेचते हैं तो आपको 70000 गुना यानी 350000 की कमाई हो सकती है तो शुरू कीजिए इस फसल की खेती।

यह भी पढ़े पहाड़ों पर उगने वाला तगड़ फल, टमाटर की खेती छोड़ कर रहे है टमाटर जैसे दिखने वाले फल की खेती, कीमत मिल रही है अच्छी खासी

You Might Also Like

Leave a Comment