12वीं पास होकर भी कर दिया कमाल, केले की खेती देगी पैसा, 2 एकड़ में लगाकर हो जाए आमिर।
जैसा की आपको बता दिया है की हम केले की खेती बारे में बात कर रहे है। केले की खेती से किसान काफी अच्छा प्रॉफिट कमा रहे है। लोग केले की खेती कर दुसरो को रोजगार दिला रहे है। और साथ ही साथ बम्फर प्रॉफिट कमा रहे है।
केले की खेती
केले की खेती के लिए, गहरी, उपजाऊ, दोमट और नमकीन चिकनी मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है. मिट्टी का पीएच 6 से 7.5 के बीच होना चाहिए. मिट्टी में अच्छे जल निकास की सुविधा होनी चाहिए. जल जमाव वाली, कम हवादार, और कम पोषक तत्वों वाली मिट्टी में केले की खेती नहीं करनी चाहिए। केले की खेती के लिए गर्म और सम जलवायु सबसे अच्छी होती है. ज़्यादा बारिश वाले क्षेत्रों में केले की खेती सफल रहती है।

यह भी पढ़े ड्रैगन फ्रूट का उत्पादन नहीं घटेगा, लोग कोई भी कीमत पर खरीद रहे है,…
केले में फूल निकलने के बाद लगभग 25-30 दिन में फलियाँ निकल आती हैं पूरी फलियाँ निकलने के बाद घार के अगले भाग से नर फूल काट देना चाहिए और पूरी फलियाँ निकलने के बाद 100-140 दिन बाद फल तैयार ही जाते हैं जब फलियाँ की चारों घरियाँ तिकोनी न रहकर गोलाई लेकर पीली होने लगे तो फल पूर्ण विकसित होकर पकने लगते हैं इस दशा पर तेज धार
केले की खेती में कमाई
केले की कीमत की बात की जाये तो बाजार में 40 दर्जन मिलते है। केले की खेती में फायदा ही फायदा है। वहीं अगर जैविक तरीके से किसान खेती करते हैं तो और ज्यादा उन्हें कीमत मिलती है। जिसमें अमेठी के यह किसान जैविक विधि से खेती करते हैं। यानी कि रासायनिक खाद की जगह पर गोबर की खाद का इस्तेमाल करते हैं। जिससे उन्हें 50,000 की लागत में दो एकड़ में ही दो से ढाई लाख रुपए की कमाई हो रही है।
यह भी पढ़े रातों-रात चमका देगी आपकी फूटी किस्मत, किसान होंगे मालामाल, जानिए इस फसल का नाम