सूखी बंजर जमीन उगलेगी सोना, खेती से 7 से 8 लाख सालाना होगी कमाई, पढ़िए डिटेल में

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
सूखी बंजर जमीन उगलेगी सोना, खेती से 7 से 8 लाख सालाना होगी कमाई, पढ़िए डिटेल में

सूखी बंजर जमीन उगलेगी सोना, खेती से 7 से 8 लाख सालाना होगी कमाई, पढ़िए डिटेल में।

सूखी बंजर जमीन उगलेगी सोना

कई ऐसे किसान भाई है जो खेती करके अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं। उनका खेती में मन लगता है। लेकिन पानी की कमी होने के कारण या जमीन उपजाऊ ना होने के कारण उन्हें बहुत कम उपज मिलती है। जिससे बहुत नुकसान होता है, घाटा उठाना पड़ता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खेती के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कम समय में ज्यादा कमाई हो जाएगी और बहुत ज्यादा इसकी खेती के लिए पानी की भी आवश्यकता नहीं है। किसी भी जमीन में आप खेती कर सकते हैं।

रोजेल की खेती

इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं होती। एक एकड़ में अगर किसान इसकी खेती करते हैं तो 5 किलो बीज की आवश्यकता होगी। रोजेल की बुवाई जुलाई महीने में की जाती है और नवंबर में इसे काट लिया जाता है। एक एकड़ की जमीन से 5 क्विंटल तक उत्पादन मिल जाता है। इसकी खेती करना काफी ज्यादा आराम होता है।

रोजेल की खेती में कमाई

जैसा कि आपको बताते हैं रोजेल की खेती करके किस तगड़ी कमाई कर रहे हैं रोशन की कीमत की बात की जाए तो 1 किलो सुखा फूल बनाया जाता है जो की 280 से लेकर ₹380 किलो मिलता है इससे काफी अच्छी कमाई हो सकती है अगर आप एक से दो एकड़ में भी खेती कर सकते हैं जिससे आपको काफी अच्छी कमाई देखने को मिलेगा महीने का आप कमा सकते हैं 30 से 35 हजार रुपए तो चलिए शुरू कीजिए रोजेल की खेती करना। जैसा की आपको बता दे की इस रोजेल की खेती से आपको सालाना 7 से 8 लाख रूपये का प्रॉफिट होगा।

यह भी पढ़े एशिया की no.1 ये सब्जी, किसान कर रहे है करोड़ो का…

You Might Also Like

Leave a Comment