इस फसल की खेती से होंगे लखपति, नहीं लगेगा कोई रोग, मिलेगी तगड़ी पैदावार, जानिये नाम, खासियत और उत्पादन क्षमता।
आज आपको खास फसल के बारे में बताने जा रहे है। आज जिस फसल की बात कर रहे है उस फसल का नाम सोयाबीन है। इस फसल में सोयाबीन की खेती में बहुत पैसा है और आपको ये बता दे की किसान इस फसल की बहुत ही जोरो-सोरों से कर सकते है। आप भी कीजिये इस फसल की खेती और कमाए लाखो का प्रॉफिट।
इस फसल की खेती कैसे करते है
सोयाबीन की बुवाई के लिए दानों के आकार के अनुसार 30-40 किलोग्राम बीज प्रति एकड़ या 15-20 किलोग्राम बीज प्रति बीघा की दर से उपयोग करें एवं बीज के साथ किसी भी प्रकार के रासायनिक उर्वरको का उपयोग न करें। जून के अंतिम सप्ताह से जुलाई के प्रथम सप्ताह के मध्य 4-5 इंच वर्षा होने पर बुवाई करें। उसके बाद इस सब्जी को उगने में करीबन 2 साल समय लगता है।
कमाई कितनी होगी
सोयाबीन की कीमत बात की जाये तो बाजार में 200 रूपये किलो है। अगर आप एक किसान है तो आप इस सोयाबीन की खेती कर आप लाखो को मुनाफा कमा सकते है। आप इस फसल की खेती एक से दो एकड़ में कर सकते है। एक से दो एकड़ में करीबन आप महीने का 60 से 70 हजार रूपये कमा सकते है।
यह भी पढ़े ठंड में सबसे ज्यादा बिकने वाला ये फल, अंडे का आकर सा दिखने वाला…