काले फल की खेती होगा लाखों में मुनाफा, कुछ ही दिन होने लगेगी पैसो की बरसात, जानिए इस फल की खेती।
जैसा की आपको बता दे की आज आपके लिए बहुत ही तगड़ी सब्जी की बात कर जो की बहुत ही फेमस है। जिस फसल की बात कर रहे है उस फसल का नाम काले टमाटर है। काले टमाटर की खेती की बहुत किसान खेती कर रहे है और पैसा कमा रहे है।

यह भी पढ़े ड्राई फ्रूट को दी टक्कर इस कड़वी सब्जी ने, 10 की लागत कमा कर…
काले टमाटर की खेती की खेती कर किसान अच्छा मुनाफा प्राप्त कर रहे है अगर आप खेती करते है, मगर अच्छी कमाई नहीं हो रही है तो अपनी कमाई में बढ़ोत्तरी करने के लिए आप काले टमाटर की खेती कर सकते है। काला टमाटर अब बाजार में देखने को मिल रहा है। बता दे की लोग इसे इस लिए भी खरीद रहे क्यों कि उनके लिए ये नया है। इसके आलावा काले टमाटर की मांग दवाइयों के लिए भी की जा रही है इस लिए भी यह बहुत डिमांड में है।
काले टमाटर की खेती
जैसा की आपको बता दे की आजकल खेती किसानी करने का ट्रेंड हो गया है पर आज आपके लिए इस काले टमाटर की खेती ले कर आये है। इस फल की खेती करना बहुत ही आसान होता है कोई भी इस फसल की खेती कर सकते है। काले टमाटर की खेती के लिए जनवरी का महीना सबसे अच्छा होता है। मिट्टी को अच्छी तरह से जुताई करके नरम कर लें और फिर उसमें बीज बो दें। बीज बोने के 7-8 दिन बाद छोटे-छोटे पौधों को 2-2 फ़ीट की दूरी पर रोप लें। काले टमाटर की खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6 से 7 के बीच होना चाहिए। काले टमाटर की खेती गर्म जलवायु में तेज़ी से होती है। काले टमाटर की पैदावार लाल टमाटर के मुकाबले थोड़ी देरी से शुरू होती है। काले टमाटर की खेती सबसे पहले इंग्लैंड में शुरू हुई थी। यूरोप में काले टमाटर को सुपर फ़ूड के तौर पर खाया जाता है। काले टमाटर की खेती को उगने में करीबन 7 महीने में उग जाते है।
काले टमाटर की खेती की लागत और कमाई
जैसा की हमने बताया की इस काले टमाटर की खेती भी लाल टमाटर जैसी होती है तो इसमें खर्चा भी उतना ही आएगा। मगर इसके बीज के रेट अलग हो सकते है। काले टमाटर की खेती से होने वाली कमाई की बात करे तो इससे प्रति हेक्टेयर 5 लाख रुपये तक की कमाई हो सकती है। इस टमाटर से और भी ज्यादा कमाई की जा सकती है अगर सही जगह इसकी बिक्री की जाये तो, क्यों की यह टमाटर औषधीय गुणों से भरा हुआ होता है।
यह भी पढ़े संसार का सबसे अनमोल सब्जी, जिसकी खेती आपको बना देगी लखपति, एक एकड़ में…