Business Ideas: नौकरी से ज्यादा बिजनेस में, 35 हजार रूपये की मशीन और कमाई लाखों में, शुरू किये इस Business को।
Business Ideas
आजकल ज्यादातर लोग नौकरी से ज्यादा बिजनेस के पीछे भाग रहे हैं, और ऐसा हो भी क्यों ना। बिजनेस में ज्यादा पैसा है, और बिजनेस में अपनी मर्जी से काम करते है। कुछ दिन मेहनत करने के बाद ऐसा दिन भी आता है जब बैठकर खाते है और चार लोग अपने लिए काम करते हैं। लेकिन हर किसी के पास बड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे नहीं होते। तो चलिए आज हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में जानेंगे जिसमें कमाई तो खूब है लेकिन अगर निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो 1000-1500 में भी इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। जिस बिज़नेस की हम बात कर रहे है उस बिज़नेस का नाम आलू चिप्स का बिज़नेस है।

यह भी पढ़े 6 साल तक आपके जीवन को करे आराम दायक, इस फसल का Business आपको बना…
कैसे शुरू करे आलू चिप्स का बिज़नेस
इस बिज़नेस को चलाना बेहद आसान है। लेकिन मेहनत तो करनी होगी। आलू चिप्स को बेचने के भी दो तरीके हैं या तो पैकिंग करके पैकेट में बेंचे या फिर तुरंत छानकर ग्राहकों को खिलाएं। जी हां आपको बता दे कि इस समय तली हुई चीज लोग तुरंत ताजी-ताजी खाना पसंद करते हैं। जिसके लिए लोग ठेले लगाकर चिप्स तलकर उसमें तरह-तरह के मसाले छिड़कर खिलाते है।
इस तरह अगर अगर दिन में 10 किलो आलू चिप्स बनाकर बेंचते हैं तो इससे एक ही दिन में हजारों रुपए की कमाई और महीने के 30 से ₹40000 आसानी से कमाए जा सकते हैं। लेकिन अगर ज्यादा निवेश करके बड़ी मशीन और कुछ वर्कर रख के काम शुरू किया जाता है तो महीने के लाखों रुपए कहीं नहीं गए। लेकिन इसमें प्रोडक्ट की क्वालिटी भी अच्छी होनी चाहिए। ताकि लोगों को आपका चिप्स पसंद आये। तभी ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सकती है।
यह भी पढ़े मटन जैसा स्वाद, चिकन जैसी शक्ति, एक एकड़ में कराए 500 क्विंटल उपज, कीजिये…