पूरी शरीर की नस में दौड़ने लगेगा खून, सेवन से मुरझाई हुई हड्डियों में भी आ जायेगी जान, जाने इस जड़ी का नाम।
जैसा की आपको बता दो की आज जी जड़ी बूटी की बात कर रहे है उस जड़ी का नाम गोक्षुरा है। इस बूटी की बात करे तो आपके लिए बहुत फायदेमंद है इस बूटी के बारे में बहुत जानते है पर बहुत से ऐसे भी लोग है जो इस जड़ी बूटी के बारे में नहीं है इस बूटी के कई अनेक बीमारयों से लड़ने के ताकत देता है। इस जड़ी को बहुत ही कम लोग जानते है क्योकि ये जड़ी बहुत कम देखने को मिलती है आजकल जिससे वजह से लोग ज्यादा इसके बारे नहीं जानते है।
जाने गोक्षुरा जड़ी के लाभ
इस जड़ी-बूटी के बहुत ही फायदे होते है गोखरू का सेवन करने से शरीर के कई तरह के रोगों को दूर करने में मदद मिल सकती है गोखरू किड़नी की बीमारियों से राहत दिलाने में फायदेमंद माना जाता है किड़नी की पथरी के लिए गोखरू देसी ईलाज सभी उम्र, जाति और लिंग के लोगों को गोखरू हो सकता है जबकि महिलाओं में गोखरू विकसित होने की अधिक संभावना होती है पुरुषों को भी यह हो सकता है। अनेक प्रकार के कारकों के कारण पैरों की स्थिति से महिलाओं के प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है।
- गोक्षुरा में मौजूद मूत्रवर्धक गुण के कारण यह गुर्दे की पथरी से लड़ने में मदद करता है.
- गोक्षुरा में सूजनरोधी गुण होते हैं, जिससे साइटिका के कारण होने वाले दर्द और सूजन से राहत मिलती है.
- गोक्षुरा में मौजूद एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण एक्ज़िमा जैसी त्वचा की समस्याओं से राहत दिलाते हैं.
- गोक्षुरा का सेवन करने से रक्तचाप नियंत्रित रहता है.
- गोक्षुरा में मौजूद तत्वों के कारण यह महिलाओं में पीसीओडी की समस्या को ठीक करता है.
- गोक्षुरा का सेवन करने से हृदय से जुड़ी बीमारियों में आराम मिलता है.
- गोक्षुरा में मौजूद तत्वों के कारण यह यूटीआई जैसी समस्याओं से राहत दिलाता है.
- गोक्षुरा का सेवन करने से शुक्राणुओं की संख्या और गतिशीलता बढ़ती है।
- गोक्षुरा का सेवन करने से बढ़ती उम्र को रोका जा सकता है।
कहाँ मिलती है ये जड़ी बूटी
इस जड़ी बूटी भारत में पाई जाती है और भारत में हर जगह पर पाई जाती है इस जड़ी बूटी की कीमत की बात कर दे 500 रूपये किलो तक मिल जाता है बाजार में बहुत डिमांड है इस बूटी की। हर कोई इस बूटी का सेवन करता है।
गोक्षुरा जड़ी बूटी का उपयोग
- गोक्षुरा पाउडर को पानी में उबालकर पीया जा सकता है।
- गोक्षुरा टैबलेट को भोजन के बाद लिया जा सकता है।
- गोक्षुरा टैबलेट लेते समय पूरे दिन भरपूर पानी पीना चाहिए।
- गोखरू को अश्वगंधा के साथ लेने से सहनशक्ति बढ़ती है, जिससे शरीर सौष्ठव के साथ-साथ एथलीटों के प्रदर्शन में भी सुधार होता है।
यह भी पढ़े धरती माता की देन यह चीज जीवन में कर दे चमत्कार, जाने इस चीज का नाम