ठंड आते से ही इस फल को देख लोगो के मुँह आता है पानी, किसान अब आजमा रहे है इस फसल आपका हाथ, लबालव भर रहे है आपका अकाउंट।
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए बहुत ही शानदार बागवानी लेकर आए हैं जैसा कि आपको बता दे कई किसानों के लिए बागवानी फायदे का सौदा साबित हो रही है जैसे कि आम लीची कला सहित अन्य फलों की बागवानी के बाद अब किस अमरूद की उन्नति वैरायटी की बागवानी पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं जी क्योंकि उनको काफी ज्यादा उससे प्रॉफिट मिल रहा है बागवानी में पौधे लगाने के लिए निश्चित दूरी का ख्याल रखा जाता है बागवानी के बाद खाली पड़ी भूमि में किस अन्य प्रारंभिक फसलों की भी अच्छी पैदावार कर रहे हैं जैसे कि आपको बता दे जिससे उनका काफी अच्छा मुनाफा हो रहा है भोजपुर जिले में भी किसान है जो बागवानी करके अच्छी आमदनी कम रहे हैं और दूसरी चीज दूसरे लोगों को भी रोजगार दे रहे हैं और उनके लिए भी एक रोजगार का बहुत ही अच्छा माध्यम बन चुका है । तो बताया जा रहा है कि अमरूद की बागवानी में काफी ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिल रहा है तो वीएनआर वैरायटी के अमरूद की बागवानी कर सालाना 24 लाख से अधिक की आमदनी हो रही है चलिए जानते हैं कि वीएनआर अमरूद की वैरायटी कौन सी है और किस तरीके से कर रहे हैं इसे वैरायटी की खेती।
VNR अमरूद कौनसे होते है
- वीएनआर अमरूद के फल सफ़ेद गूदे वाले होते हैं।
- इनके बीज खाने योग्य होते हैं।
- वीएनआर अमरूद का फल कुरकुरा होता है और मीठा स्वाद का होता है।
- वीएनआर अमरूद का फल आमतौर पर अपंग और कच्चा खाया जाता है।
- वीएनआर अमरूद का पौधा बारहमासी फल देने वाला होता है।
- वीएनआर अमरूद का पौधा ग्राफ़्टेड पौधा होता है।
- वीएनआर अमरूद का पौधा लगभग सभी भारतीय जलवायु और मिट्टी में उगाया जा सकता है।
- वीएनआर अमरूद के फल 300 ग्राम से 1 किलोग्राम तक के आकार के होते हैं।
- वीएनआर अमरूद के पौधे को छत पर गमले में भी लगाया जा सकता है।
- वीएनआर अमरूद के पौधे को रोपण के 1.5 साल बाद फल देने लगते हैं।
- वीएनआर अमरूद के पौधे को लंबे समय तक स्टोर किया जा सकता है।
VNR अमरूद की खेती कैसे की जाती है
जैसा कि आपको बता दे वीएनआर अमरूद की खेती करना काफी ज्यादा आसान होता है बस कुछ बातों का ध्यान देना पड़ता है जैसे कि जब भूमि की तैयारी करें तो उसमें अच्छे से गोबर की खाद और सड़ी हुई करो को मिलाया न जाना चाहिए जिससे कि जो फल का विकास हो तो वह अच्छे से हो सके पौधे की देखभाल भी करना बहुत ही जरूरी होता है और साथ ही पौधों की कब तक सिंचाई का ड्रिफ्ट की पाइप से ही पानी दे और साथ ही पौधों के सहारे बांधें जिससे पौधे लड़खड़ाये ना पौधे की छंटाई करें रोगों को दूर रखें और कीड़ों से बचाये के रखे और पौधों को सूरज की तेज गर्मी मैं धूप से बचाए। जैसे कि बता दें कि बनार अमरूद की खेती इनके पौधों के द्वारा की जाती पौधे आपको नर्सरी में बहुत ही आराम से मिल जाएंगे इसको उगाने में करीबन 2 साल का समय लगता है।
कितनी होगी कमाई
VNR वैरायटी का अमरूद की बात की जाए तो इसका 1 किलो ₹80 किलो बिकता है जैसा कि आपको बता दिया जाए कि यह किस में के अमरूद के एक पेड़ से दो बार फल ले सकते हैं यदि सावन महीने में अमरूद का फल लेना है तो अक्टूबर और नवंबर में पेड़ की कटिंग करना आवश्यक है ताकि सावन आते-आते फल प्राप्त होने लगे इस वैरायटी के अमरूद का फल अधिकतम 1 किलो और न्यूनतम 400 ग्राम तक का होता है जैसा कि आपको बता दें अगर आपको ठंड में फल चाहिए तो आप सितंबर में या अक्टूबर में इसकी खेती कर सकते हैं और आपको काफी जल्दी इसका रिजल्ट भी देखने को मिलेगा आप एक से दो एकड़ में भी इसकी खेती करके काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े लाल लकड़ी की खेती से होगा आपको बंपर मुनाफा, महीने का आयेगा 5 लाख का इनकम, जाने इस फसल का नाम