12 महीने पैसा उगलने वाला अनोखा फूल, लागत सिर्फ 10 हजार, एक्सपर्ट से जानें सही तरीका।
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए फिर से हम एक खास फसल की खेती लेकर आए जो कि आजकल लोग फल की खेती सब्जी की खेती काफी कर रहे हैं पर आज आपके लिए हम फूल की खेती लेकर आए क्योंकि जैसी कुछ त्यौहार का समय आता है तो वैसे ही वैसी फूलों की डिमांड कई हद तक पड़ जाती है तो वैसे ही आज आपके लिए खूब शानदार फसल की खेती लेकर आए हैं जो की 12 महीने ही इसकी डिमांड रहती है इस फसल का नाम चमेली खेती है । फूलों के व्यापार में कोई ऐसे फूल है जो कि कम लागत में बंपर मुनाफा देने का काम करते हैं अगर आप कम निवेश में खेती से अच्छा मुनाफा कमाने का सोच रहे हैं तो 12 महीने फूलों की खेती आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है 12 महीने फूल न केवल साल भर खेलते हैं बल्कि इसकी मांग भी बाजार में हर मौसम में बनी रहती है सिर्फ ₹10000 से शुरू हुआ आई निवेश से आप इस खेती को शुरू कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं किस तरह करना है चमेली की खेती की शुरुआत।
चमेली की खेती की शुरुआत
खेती करने का जो तरीका है वह सबसे अच्छा होना चाहिए जैसा कि आपको बता दे फूलों की खेती के लिए दोमट और अच्छी जल निकास वाली मिट्टी सबसे अच्छी मानी जाती है खेत की मिट्टी को अच्छे से तैयार कर लेना चाहिए खेत को जोतकर उसे जैविक खाद डालने से मिट्टी उपजाऊ बनती है और फसल अच्छी देती है और पौधों को पोषण अच्छा खासा मिलता है सबसे पहले नर्सरी से अच्छी क्वालिटी के बीज या पौधे प्राप्त कर ले एक बार पौधे तैयार हो जाए तो उन्हें खेत में लगाया जा सकता है 12 महीने फूलों की खेती में नियमित सिंचाई की आवश्यकता होती है गर्मी के मौसम पानी की मात्रा थोड़ी बढ़ानी पड़ती है जैविक खाद को नाइट्रोजन युक्त उर्वरक पौधों को ग्रोथ में सहायक होता है और उपजाऊ का संतुलित उत्पादन को बढ़ा देता है जिससे पौधे अच्छे उगते हैं और अच्छे गाने गाने पौधे उगते हैं।
चमेली की खेती
चमेली की खेती के लिए दोमट भूमि, जिसमें जीवांश पर्याप्त मात्रा में हो, सिंचाई व जल निकास के उचित साधन हो व भूमि में किसी तरह की सख्त सतह न हो, सबसे उपयुक्त मानी जाती है। अच्छी खेती के लिए, मिट्टी का पीएच मान 6.5 होना चाहिए। अम्लीय क्षारीय मृदाओं में इनका समुचित विकास नहीं हो पाता है,ऐसी मृदाओं में इनकी खेती न करें।
कम लागत, ज्यादा मुनाफा
आप मात्र 10 हजार रुपये के शुरुआती निवेश से बारहमासी फूलों की खेती की शुरुआत कर सकते हैं इस निवेश में आपको बीज, खाद, सिंचाई, और पौध संरक्षण के लिए जरूरी सामग्री खरीदनी होती है शुरुआती कुछ महीनों में मेहनत करने के बाद, एक बार पौधों की सही देखभाल हो जाए तो यह खेती आपको लगातार फूल और मुनाफा देती रहती है। 1 एकड़ में भी आप चमेली की फूलों की खेती करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं एक एकड़ में आपको करीबन 50-60 हजार रुपए कमाने का मौका मिल सकता है तो जल्दी से शुरू कीजिए इस फसल की खेती।
यह भी पढ़े इस दमदार फसल की खेती से किसान होंगे अमीर, एक एकड़ में होगा 2…