बंजर जमीन पर भी होगी तगड़ी फसल की खेती, महीने का होगा 50 हजार रूपये अंदर, जाने इस फसल का नाम
नमस्ते दोस्तों आज आपके लिए फिर से बहुत पैसा देने वाली फसल लेकर आये है जिसकी खेती कर कमा सकते है लाखों में पैसा। जिस फसल की हम बात कर रहे है उस फसल का नाम सफ़ेद बैगन है। जिसकी खेती किसान कर काफी अच्छा खासा पैसा कमा रहे है। सफेद रंग का बैगन देखने में सुंदर और आकर्षित लगता है। लेकिन यह सेहत के लिए भी फायदेमंद है। जिसमें आपको बता दें कि यह कोलेस्ट्रॉल कम करने, शुगर नियंत्रित करने, वजन घटाने, पाचन सही करने के साथ-साथ किडनी के लिए फायदेमंद है। यह फाइबर, विटामिन और खनिज का एक अच्छा स्रोत है। चलिए जानते है किस तरह की जाती है इस सब्जी की खेती।

यह भी पढ़े चिकन से भी तेज सब्जी, कमाई होती है करोड़ों में, मिलती है पहाड़ों में,…
खेती सफ़ेद बैगन की
सफेद बैंगन की खेती करने के लिए आपको सबसे बीज की जरूरत होगी होगी सफेद बैंगन की खेती के लिए आपको नर्सरी से पौधा लेकर आना होगा और क्यारी में इन पौधों को रोपना होगा। वहीं अगर बीजों से बुवाई कर सकते हैं तो आप पहले बीजों का उपचार कर लीजिए। अच्छे बीजों का चयन कीजिए, जिससे आपके पौधे विकसित हो पाए। पानी की बात करें तो सफेद बैंगन को पानी की ज्यादा जरूरत नहीं होती है।
कमाई कितनी होगी
इस सब्जी की कीमत की बात की जाये तो आपको इस सब्जी की कीमत बाजार में 100 रूपये किलो है। अगर आप एक किसान है तो आप इस सब्जी की खेती कर काफी अच्छा खा मुनाफा कमा सकते है। सफेद बैंगन की खेती करने में लगभग 10 से 15 हजार रुपये की लागत लगानी होगी, जिसमें बीज भंडार से करीब 2 हजार के बीज लाएं. इन्हें नर्सरी में तैयार करने में करीब 5 से 6 हजार तक खर्चा आएगा पौधों की देखरेख में आपको 2 से 3 हजार खर्च होगा. 1 एकड़ में करीब 15 हजार लगाकर 70 से 80 हजार तक का मुनाफा कमाया जा सकता है।
यह भी पढ़े किसानों को 100% धन्ना सेठ बना देगी ये खेती, बस 3 बिघा में लगाएं…