10वीं फेल ने शहर में किया धमाल, कृषि से हो रहा है 2 लाख तक का प्रॉफिट, दिखिए खेती का कमाल

By Soumya thakur

Published On:

Follow Us
10वीं फेल ने शहर में किया धमाल, कृषि से हो रहा है 2 लाख तक का प्रॉफिट

10वीं फेल ने शहर में किया धमाल, कृषि से हो रहा है 2 लाख तक का प्रॉफिट, दिखिए खेती का कमाल।

इन किसान ने बताया कि यह पढ़ाई में अच्छे नहीं थे और जिसके कारण इन्होंने इनको समाज काफी बड़ा बुरा सुनता था पर क्योंकि यह दसवीं फेल भी हो चुके थे और दसवीं की परीक्षा काफी ज्यादा कठिन होने के कारण यह दसवीं परीक्षा बोर्ड फेल हो चुके थे। लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि जीवन में कुछ करके दिखाऊंगा और बड़ा ही करूंगा और ऐसे ही इन्होंने कर दिया जी हां आपको बताने की उन्होंने खेती से एक सीजन में ₹200000 कमाई जिसमें से इन्होंने दो चीजों की खेती एक ही खेत में कर डाली जैसे कि आपको पता नहीं कि उन्होंने इसकी खेती में कितना एकड़ और कितना निवेश किया चलिए जानते हैं।

इस खेती से एक सीजन में लाखो की कमाई

जैसा कि आपको बता दे इन व्यक्ति ने एक सीजन में ही लाखों रुपए की कमाई की किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमें उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है जब तक हम कुछ जानते नहीं है तो उसके बारे में काम हम नहीं कर सकते नेता नहीं तो काम खराब होता है जैसा कि दुर्गेश जी ने खेती शुरू करने से पहले कृषि विभाग में इस बारे में चर्चा की थी उन्होंने उन्होंने बागवानी करने की ढाणी जिसमें बताया तो जा रहा था कि वह कद्दू और मिर्च की खेती एक साथ करेंगे और उसने उनको सफलता भी मिली थी बता दे कि उन्होंने पुरानी जमीन में ही कद्दू और मिर्च की खेती की और आज उन्होंने अच्छी खासी कमाई कर ली जिसमें उनका सफल हुए हैं और दुर्गेश जी का कहना यह भी है कि वह एक-एक बीघे में कद्दू और हरी मिर्च की खेती की जिसमें वह नाली बनाकर बीजों की रोपाई करके कद्दू की खेती कर रहे थे जिससे बी की दूरी 15 से 20 सेंटीमीटर उन्होंने रखी थी और मिर्च लगाते समय उन्होंने एक पौधे से दूसरे पौधे की बीच की दूरी करीबन 30 से 40 सेमी रखी थी जिससे पौधे अच्छे से बढ़ सके और उनका विकास अच्छे से हो सके और अच्छी मात्रा में मिर्च भी दे रहे हैं और जिसे उन्होंने अच्छी कमाई भी हुई है और इसके अलावा आवश्यक घास और भी समय-समय पर निकले और सिंचाई का पूरा ध्यान रखें चलिए जानते हैं कि की खेती में कितना निवेश और कमाई कितनी होगी।

कद्दू-मिर्च की खेती में निवेश और कमाई

लेकिन खेती की कमाई भी है यही वजह की वजह से आजकल बिना पढ़े लिखे भी खेती कर रहे हैं और तगड़ा मुनाफा कमा रहे हैं और अच्छी खासी नौकरी को छोड़कर वापस खेती को शुरू कर रहे हैं वही जिनके पास जमीन नहीं है और जमीन जिनके पास है वह भी खेती किसानी शुरू करें लेकिन दुर्गेश जी के पास तो पुश्तैनी जमीन थी जिसमें वह दो बाई में ही उन्होंने खेती करी और फिर बीज खाद इत्यादि का खर्चा आता है जिसमें उन्होंने बताया कि करीबन 50000 उनका खर्च करने पड़े थे और और उनका 50000 से जनरल लगभग 2 लाख तक की कमाई हो गई और मिली जानकारी के अनुसार बता दे कि वह रॉयल बरेली के बाजार में अपने उपज की बिक्री करते थे जिस तरह आप देख सकते हैं की खेती भी सफल रही और एक सीजन में अच्छी खासी कमाई कर ली एक सीजन में लाखों की कमाई की जा सकती इस तरह उम्मीद है कि आप इसलिए एक से जरूर कुछ सीखेंगे और अपनी खेती को भी सफल बनाएंगे।

यह भी पढ़े 80 दिन में रेडी होगी ये खास फसल, झोला भरेगा पैसों से, खेती कर किसान की चमकेगी किस्मत, जाने इस फसल का नाम

You Might Also Like

Leave a Comment